बिलासपुर: जिला में गर्मी के कारण लोगों में पानी के लिए त्राहि-त्राहि

बिलासपुर। जिला में बढ़ी गर्मी के कारण लोगों में पानी के लिए त्राहि-त्राहि मची हुई है तथा सरकार व जिला से एक मात्र मंत्री मूकदर्शक बनकर तमाशा देख रहे हैं। सरकार की उदासीनता से लोगों में भारी रोष व्याप्त हो गया है। किसान मोर्चा घुमारवीं के अध्यक्ष देश राज शर्मा ने कहा है कि जिला में 127 पेयजल योजनाएं बुरी तरह प्रभावित हो गई है।

सोलन की आकांक्षा ने कुराश खेल में जीता गोल्ड, युवाओं को दिया यह संदेश

जिससे न केवल शहरी क्षेत्र बल्कि ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को दूसरे व तीसरे दिन पानी की आपूर्ति हो रही है। पानी की आपूर्ति नहीं होने के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन इसके बावजूद भी जिला में अभी तक सरकार व जिला प्रशासन ने पेयजल आपूर्ति करने के लिए टैंकर तक लगाने की जहमत नहीं उठाई है।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : यूरो किड्स कोटलानाला में बच्चों को सिखाए टेबल मैनर्स

पानी नहीं ये चीजें है पेट में पथरी होने का कारण, जानिए लेजर एक्सपर्ट डा. हरप्रीत से


उन्होंने कहा है कि घुमारवीं विस क्षेत्र में पानी के लिए लोगों में हा-हाकार मची हुई है। हैरानी जताते हुए कहा कि घुमारवीं के विधायक एवं मंत्री ने लोगाें को राहत पहुंचाने के लिए कोई उचित कदम उठाना गवारा नहीं समझा और न ही जल शक्ति विभाग के अधिकारियों से जिला में पेयजल की व्यवस्था को लेकर कोई मंत्रणा तक ही की है। जिससे स्पष्ट होता है कि मंत्री को लोगों की कितनी परवाह है।उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को पानी की व्यवस्था करने के लिए भारी परेशानियां उठानी पड़ रही है।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : विषपान के शिकार व्यक्ति ने आईजीएमसी शिमला में तोड़ा दम

सिरमौर के राजगढ़ की खुमानी की धमक देश भर में

लाेगों का सारा दिन पानी की व्यवस्था करने में ही निकल जाता है जिससे उनकी पूरी दिनचर्या प्रभावित होकर रह गई है। चेतावनी दी है कि यदि जल शक्ति विभाग व मंत्री ने पानी की व्यवस्था करने के लिए शीघ्र उचित कदम नहीं उठाए तो किसान मोर्चा मंत्री का घेराव करने पर विवश होगा। जिसकी सारी जिम्मेवारी संबंधित विभाग व मंत्री की होगी।

यह भी पढ़ें 👉  कुल्लू न्यूज: हिंदू संगठनों की धरना प्रदर्शन की अपील से देव समाज परेशान, दशहरा उत्सव की तैयारियों में पड़ रहा खलल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *