बागेश्वर ब्रेकिंग : दो कोरोना संक्रमितों ने तोड़ा दम, 72 नए केस आए और 112 स्वास्थ्य लाभ कर घर पहुंचे
बागेश्वर। जिले में कोरोना रूकने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को कोविड चिकित्सालय में भर्ती दो मरीजों ने दम तोड़ा और 72 नए केस चिकित्सालय में पहुंचे। सोमवार को 112 लोगों को स्वास्थ्य लाभ के बाद चिकित्सालय से घर भी भेजा गया। मुख्य चिकित्साधिकारी बागेश्वर डॉ. बी0डी0जोशी द्वारा अवगत कराया कि जनपद से आज कोरोना वायरस संक्रमण की जांच हेतु 250 सैंपल भेजे गयें हैं। अब तक 90482 सैंपल भेजे जा चुके हैं, जिनमें से अभी तक जनपद में कोरोना के 5350 पॉजिटिव केस आये हैं, जिनमें से 4425 मरीज अबतक स्वस्थ हो चुके है । शेष 925 संक्रमित मरीजो में से 61 का उपचार कोविड अस्पताल में किया जा रहा हैं, शेष 864 घर में आईसोलशन में हैं तथा 46 व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी है सूचना प्राप्त होने तक आज जनपद में कोरोना के 72 केस आए हैं तथा 112 मरीज आज डिस्चार्ज किये गये हैं एवं 2 की मृत्यु हुई है।