हल्द्वानी…पुलिस ने भागने से पहले ही दबोच लिया पत्नी का हत्यारोपी पति, कत्ल में प्रयोग किया गया चाकू गंदे नाले से बरामद, पूछताछ जारी

हल्द्वानी। बनभूलपुरा क्षेत्र में शनिवार की देर सायं अपनी बीवी का कत्ल करके फरार हुए पति को पुलिस ने हत्याकांड के 24 घंटों के भीतर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर कत्ल में प्रयोग किए गए चाकू को नाले से निकाल कर बरामद कर लिया है। पुलिस उससे पूछताछ करके यह पता करने का प्रयास कर रही है कि उसने अपनी बीवी की हत्या क्यों की। एसएसपी नैनीताल ने पुलिस टीम को ढाई हजार रुपये कानकद ईनाम देने की घोषणा की है।


इस सनसनीखेज हत्याकांड के बाद एसएसपी नैनीताल ने पुलिस टीमों का गठन करते हुए हत्यारोपी की जल्दी से जल्दी गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए थे। एसएसपी ने सफलता हासिल करने वाली टीम को नकद पुरस्कार देने का ऐलान किया है।
रविवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस की एक टीम ने आरोपी को सीवर ट्रेटमैन्ट प्लाण्ट के दक्षिण को जाने वाले रास्ते में गिरफ्तार किया गया। उसने पूछताछ में बताया कि उसने हत्या में प्रयुक्त धारदार चाकू को सफदर के बगीचे में स्थित सलाम पब्लिक स्कूल के पास स्थित गंदे पानी के नाले में फैंक दिया। बाद में पुलिस ने उसकी निशादेही पर एक चाकू बरामद कर लिया। अब पुलिस उससे जानने प्रयास कर रही है कि उसने अपनी पत्नी सीमा खान की हत्या क्यों की।


विदित रहे कि शनिवार की देर सायं लाइन वनभूलपुरा के नंबर -18,निवासी अफसर खान वनभूलपुरा थाने को सूचना दी कि इंदिरानगर स्थित वार्ड नं0-31 में उसकी ममेरी बहन सीमा खान की उसके पति मो. युनुस ने गला रेतकर हत्या कर दी है। सूचना के बाद थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी, पुलिस टीम के साथ मौके पर पहंचे। पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि महिला की हत्या उसके पति मो. यूनुस ने की है और वह मौके से फरार है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी पंकज भट्ट ने एसपी क्राइम डा. जगदीश चन्द्र एवं एसपी सिटी हरबन्स सिंह को कथित आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किया। इसके बाद सीओ भूपेन्द्र सिंह धोनी के नेतृत्व में पुलिस टीमें गठित की गयी।


पुलिस टीम में थानाध्यक्ष बनभूपुरा नीरज भाकुनी,एसआई संजीत राठौड़, मनोज यादव, विरेन्द्र चन्द, विनोद घई, हेड कांस्टेबल नारायण वर्मा, कांस्टेबल दिलशाद अहमद, रिजवान अली, परवेज अली
व छोटे लाल शामिल थे। घटना की जांच व आरोपी की गिरफ्तारी पर एसएसपी नैनीताल ने पुलिस टीम को ढाई हजार रुपये कानकद ईनाम देने की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : हाई स्कूल में फेल होने पर छात्रा ने गटका जहर, उपचार के दौरान तोड़ा दम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *