नालागढ़ का रण : निर्दलीय उम्मीदवार हरप्रीत सिंह सैनी का भी लगातार चुनाव प्रचार जारी
नालागढ़। कांग्रेस पार्टी और भाजपा के साथ-साथ निर्दलीय प्रत्याशी हरप्रीत सिंह सैनी भी लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं। उनकी एक टीम ने जोघों के तहत जग्गो बाबा के द्वारा में माथा टेकने के बाद अपना चुनाव प्रचार जोघों गांव से शुरू कर दिया और यह चुनाव प्रचार आज पूरे चंगर क्षेत्र में किया गया।
वहीं हरप्रीत सिंह की टीम के कार्यकर्ताओं का कहना है कि उन्होंने भी पूर्व विधायक का साथ तन मन से साथ दिया था, लेकिन पूर्व विधायक द्वारा दिए गए इस्तीफे के चलते नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र की जनता खासी नाराज चल रही है।
उनमें पूर्व विधायक के खिलाफ खासा रोष देखा जा रहा है क्योंकि उन्होंने विधायक को चुनकर 5 साल के लिए विधानसभा भेजा था, लेकिन वह जनता की उम्मीद पर खरा उतर नहीं पाए हैं।
चलते अब लोगों में पूर्व विधायक के खिलाफ खासी नाराजगी है जिसके चलते अब क्षेत्र में विकल्प के रूप में बतौर आजाद प्रत्याशी हरप्रीत सिंह सैनी ही लोगों को नजर आ रहे हैं।
लोगों की जुबान पर अब हरप्रीत सिंह सैनी क ही नाम है। समर्थन का क्या कहना है कि लोगों ने आज विश्वास दिया है कि हरप्रीत सिंह सैनी को भारी बहुमत से जिताकर एक बार विधानसभा में पहुंचाया जाएगा, ताकि वह अपने ताया की भांति क्षेत्र के विकास में अपनी अहम भूमिका अदा कर सके।