अफगानिस्तान में ऐसे होता है DL के लिए ‘तालिबानी’ टेस्ट

अफगानिस्तान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब वायरल हो रहा है, जिसमें लोग ड्राइविंग टेस्ट देते दिखाई दे रहे हैं। ड्राइविंग टेस्ट की टेक्निक को देखकर लोगों की हंसी रोके नहीं रुक रही।

ड्राइविंग टेस्टे के लिए आए कैंडिडेट्स
अफगानिस्तान में तालिबान का शासन चल रहा है। ऐसे में तालिबानी नेता अपने मन के मुताबिक सारा काम कर रहे हैं। हाल में वहां से एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। वीडियो अफगानिस्तान में ड्राइविंग लाइसेंस के लिए हो रहे एक टेस्ट का है। वीडियो को इंस्टाग्राम पर @filmymantramedia नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है और वीडियो में बताया गया है कि अफगानिस्तान में ड्राइविंग लाइसेंस के लिए कुछ इस तरह से टेस्ट होते हैं।

जहां दुनिया के सभी देशों में ड्राइविंग लाइसेंस इश्यू करने के लिए तमाम तरह की परीक्षाओं से गुजरना पड़ता है। आई टेस्ट से लेकर वाहनों को चलाने तक के हुनर को इस परीक्षा में आंका जाता है, वहीं, ट्रैफिक के नियमों से जुड़े सवालों का जवाब भी देना होता है। लेकिन अफगानिस्तान में वाहन चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के ऐसा कुछ भी करने की जरूरत नहीं पड़ती।

यह भी पढ़ें 👉  शिमला न्यूज : हमीरपुर, ऊना व बद्दी को नगर निगम बनाने का प्रस्ताव कैबिनेट ने किया पास

ऐसे होती है परीक्षा
वीडियो में ये देखा जा सकता है कि एक शख्स कुर्सी पर लाइसेंस बनवाने आए लोगों के फॉर्म लेकर बैठा हुआ है। उस शख्स के सामने ड्राइविंग टेस्ट देने के लिए आए हुए लोग बैठे हुए हैं। अफगानिस्तान में लोग अपने टेस्ट के दौरान गियर लगाने, ब्रेक लगाने, क्लच दबाने जैसे कई तरह की प्रक्रियाओं की एक्टिंग कर के बताते हैं और ये सबकुछ किसी गाड़ी पर बैठकर नहीं बल्कि एक कुर्सी पर बैठकर बताना पड़ता है।

यह भी पढ़ें 👉  बद्दी न्यूज : बद्दी को नगर निगम बनाने पर नपा की विशेष बैठक में चर्चा

वीडियो पर लोगों ने किए मजेदार कमेंट

वीडियो के वायरल होने के बाद लोग इस पर तरह-तरह के कमेंट कर खूब मजे ले रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा – भारत में तो ये भी नहीं करना पड़ता। आपको सिर्फ अपनी फोटो और आधार कार्ड की फोटो कॉपी देनी पड़ती है बाकि का काम खुद एजेंट ही कर देते हैं। दूसरे ने लिखा- अफगानिस्तान के लोगों को ड्राइविंग टेस्ट देने की जरूरत ही नहीं पड़ती। वहां अगर आप किसी को कुचल भी दोगे तो कोई सजा नहीं होती। तीसरे ने लिखा- मैं बार-बार ड्राइविंग टेस्ट में फेल हो जाता हूं। लेकिन अब मुझे पास करना है इसलिए मैं ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने अफगानिस्तान जा रहा हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *