नालागढ़ का रण : अब जयराम बोले— उपचुनावों के रिजल्ट आते ही गिर जाएगी सुक्खू सरकार

नालागढ़। पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने यहां मीडिया से बात करते हुए उपमुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि वह कुछ भी कभी भी कहीं भी बोलते रहते हैं। उपमुख्यमंत्री की एक बहुत बड़ी पीड़ा दिल में दबी हुई है कि वह मुख्यमंत्री बनना चाहते थे, लेकिन ज्यादा बोलने की वजह से वह पीछे रह गए। सुखविंदर सिंह को मुख्यमंत्री बना दिया गया। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार कोई भी विकास नहीं कर रही है जिसके चलते लोगों की नजरों में सरकार गिर चुकी है।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : पुलिस ने फिर पकड़ा अंतरराज्यीय चिट्टा सप्लायर, पूर्व में गिरफ्तार सोलन के तीन युवकों ने बताया था नाम

जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में उपचुनावों का दौर काफी लंबा चलने वाला है। उन्होंने कहा है कि सीपीएस को लेकर भी जल्द फैसला आ सकता है। इन छह विधायकों की भी सदस्यता विधानसभा से रद्द हो सकती है। उन्होंने कहां कि यह उपचुनावों का दौर लंबा चलने वाला है।

विश्वासघात : सोलन के सुमन हत्याकांड की अब तक की कहानी सुनिए तेजपाल नेगी की जुबानी

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : नशा मुक्ति केंद्र में लूटपाट का एक और आरोपी गिरफ्तार

जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस की जमीन नीचे से पूरी तरह से खिसक चुकी है और टेक्निकल ग्राउंड में सत्ता में तो है लेकिन नैतिक अधिकार सत्ता में रहने का खो चुकी है। उन्होंने तीन विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव में भाजपा भारी बहुमत से जीत दर्ज करेगी। जैसे ही वह जीतेगी तो उसके बाद प्रदेश में कांग्रेस की सरकार का सफाया हो जाएगा। यह कांग्रेस का हाल उनकी वजह से नहीं बल्कि कांग्रेस की अपनी वजह से होगा।

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ उपचुनाव : भाजपा की आशा ने जीता 5099 वोटों से मुकाबला

वाह जी! मटन के शौकीनों के लिए आने वाला है मशरूम का शाकाहारी वैगन मीट

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के बहुत सारे विधायक कांग्रेस के नेतृत्व से नाराज चल रहे हैं और प्रदेश में कांग्रेस सरकार की तानाशाही थी और इसलिए विधायकों ने कांग्रेस को छोड़ा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी और उसके नेता पूर्व विधायकों के फैसले से विचलित हो चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *