अल्मोड़ा—- पैसा जमा होने के बाद भी नगर पालिका द्वारा अब तक नहीं बनाई गई नाली, घरों में घुस रहे पानी से लोग परेशान-सभासद मोनू

अल्मोड़ा- नगर क्षेत्र में नगर पालिका अपने कार्यों को लेकर किस तरीके से सजग है इसकी बयानगी यहां देखने को मिली जहां नगर में सीवर लाइन के लिए खोदी गई नाली का पैसा पालिका में जमा होने के बाद भी आज तक खोदी गई नाली को पालिका के द्वारा नहीं बनाया गया नाली के नहीं बनने से बारिश का पानी लोगों के घरों तक जा रहा है जिससे लोगों में काफी नाराजगी है।

लक्ष्मेश्वर वार्ड सभासद अमित शाह मोनू ने बताया कि नगरपालिका के लक्ष्मेश्वर वार्ड अंतर्गत जाखन देवी से रानीधारा रोड को जाने वाले पनिउडियार मार्ग में सीवर का कार्य होने के बाद खोदी गई नाली को अभी तक नहीं बनाया गया है जिस कारण कल हुई भयंकर बरसात में खोदी गई नाली से पानी मलबा व कीचड़ लोगों के घरों में घुस गया जिससे स्थानीय लोगों में गहरी नाराजगी है ।

सभासद अमित साह मोनू ने कहा कि एक माह पूर्व पेयजल निगम द्वारा नगर पालिका को बीस लाख रुपए रास्ते की मरम्मत के लिए दे दिए गए थे लेकिन अभी तक इसका कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है जिसका खामियाजा स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ रहा है । सभासद व नगर अध्यक्ष भाजपा अमित साह मोनू व भाजपा जिला उपाध्यक्ष भाजपा कैलाश गुरुरानी ने क्षेत्र का भ्रमण किया तथा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को भी इस संदर्भ में अवगत करा दिया गया है । उन्होंने कहा कि प्राप्त धनराशि से शीघ्र रास्ते का निर्माण कार्य कराया जाए अन्यथा स्थानीय लोगों के साथ आंदोलन को बाध्य होना पड़ेगा

यह भी पढ़ें 👉  डेढ़ लाख से अधिक कीमत की स्मैक के साथ हवालबाग निवासी युवक गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *