बिलासपुर न्यूज : 65 वर्षीय सुषमा शर्मा ने मिसेज इंडिया एम्प्रेस ऑफ द नेशन का खिताब और फर्स्ट रनर-अप का ताज जीतकर रचा इतिहास
सुमन डोगरा, बिलासपुर। बिलासपुर की सुषमा शर्मा ने मिसेज इंडिया एम्प्रेस ऑफ द नेशन का खिताब और फर्स्ट रनर-अप का ताज जीतकर इतिहास रच दिया है। इस उल्लेखनीय उपलब्धि का जश्न 20 जून से 23 जून 2024 तक पुणे के हयात होटल में आयोजित दिवा पेजेंट्स कार्यक्रम के दौरान मनाया गया।
दिवा पेजेंट्स एक ऐसा मंच प्रदान करने के लिए जाना जाता है जो महिलाओं को न केवल अपनी शारीरिक विशेषताओं बल्कि जीवन की चुनौतियों का सामना करने की उनकी बुद्धि और क्षमता को दिखाने का अधिकार देता है।
विश्वासघात : सोलन के सुमन हत्याकांड की अब तक की कहानी सुनिए तेजपाल नेगी की जुबानी
65 वर्षीय दिवंगत मेजर शिव राम शर्मा की बेटी सुषमा शर्मा एलीट वर्ग में 60 प्रतिभागियों के बीच सबसे अलग रहीं। उन्होंने अपनी शारीरिक फिटनेस और तीक्ष्ण बुद्धि से जजों और दर्शकों को समान रूप से प्रभावित किया। वह एक प्रसिद्ध आर्ट ऑफ़ लिविंग शिक्षिका हैं और फिटनेस और बौद्धिक कौशल के प्रति समर्पण के लिए सोशल मीडिया पर पहचान हासिल की है।
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में स्वच्छता अभियान में उनका नेतृत्व और उनकी पहल, अन्नदाता भोजन सेवा, जिसने कोविड -19 के दौरान जरूरतमंदों और बुजुर्गों को भोजन उपलब्ध करवाना , सामुदायिक सेवा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को उजागर करता है। इसके अतिरिक्त वह जानवरों को खाना खिलाना और बिलासपुर में शिव योग शिविरों का आयोजन करना उनकी कार्यशैली का भाग है।
सोलन के प्रदीप से पूछो हंस कैसे लाते हैं जिंदगी में बहार
दिवा पेजेंट कार्यक्रम की मेज़बानी बॉलीवुड स्टार अमन वर्मा ने की । जिन्होंने सुषमा की शारीरिक फिटनेस की प्रशंसा की और उन्हें 4 इंच की ऊँची एड़ी के जूते पहनकर मंच पर पुश-अप करने की चुनौती भी दी।
सुषमा ने इस अवसर पर 10 पुश-अप पूरे किए और दर्शकों से तालियां बटोरीं, जिसमें बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री ईशा कोपिकर भी शामिल थीं। अमन वर्मा के बार-बार अनुरोध के बावजूद, प्रतिभागियों व दर्शकों में से किसी अन्य महिला या लड़की ने उनकी बराबरी करने की कोशिश नहीं की। सुषमा की इस प्रतियोगिता तक की यात्रा कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प से भरी हुई थी। उन्होंने इस कार्यक्रम से पहले कभी ऊँची एड़ी के जूते नहीं पहने थे और न ही कभी मेकअप किया था, लेकिन उन्होंने दोनों ही काम सीखे और उनमें महारत हासिल की।
वाह जी! मटन के शौकीनों के लिए आने वाला है मशरूम का शाकाहारी वैगन मीट
जजों के सवालों के उनके व्यावहारिक जवाबों ने उनकी गहरी बुद्धि और निरंतर सीखने और आत्म-सुधार के प्रति समर्पण को और उजागर किया। उनकी उपलब्धि दृढ़ता, शारीरिक फिटनेस और बौद्धिक विकास के महत्व को रेखांकित करती है। मिसेज इंडिया एम्प्रेस ऑफ द नेशन का ताज जीतकर सुषमा शर्मा ने न केवल बिलासपुर बल्कि हिमाचल प्रदेश को भी गौरवान्वित किया है। उन्होंने महिलाओं को सशक्त बनाने वाला मंच प्रदान करने के लिए दिवा पेजेंट्स की अंजना और कार्ल मास्करेनहास का आभार व्यक्त किया।