बिलासपुर न्यूज : नलवाड़ी मेले में पद्मश्री कैलाश खेर और पंजाबी गायक गुरनाम भुल्लर आमंत्रित

सुमन डोगरा, बिलासपुर। उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक़ ने कहा है कि बिलासपुर के राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले को और बेहतर बनाने के प्रयास इस बार किए जा रहे हैं। उन्होंने यह बात बिलासपुर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि यह मेला सदियों पुराना है और बिलासपुर की संस्कृति का परिचायक है इसलिए इस मेले के स्तर को ऊंचा उठाने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

उन्होंने सदर के एसडीएम अभिषेक गर्ग की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके प्रयासों से इस बार मेले के प्लॉट बिक्री करके अच्छा राजस्व एकत्र हुआ है। इसलिए एतिहासिक व सांस्कृतिक नलवाड़ी मेले को अधिक से अधिक लोक लुभावना व मनोरंजक बनाने के लिए उनकी अध्यक्षता में मेला कमेटी हर संभव प्रयास कर रही है।

उन्होंने कहा कि 17 मार्च को तकनीकी शिक्षा एवं नगर व ग्राम नियोजन मंत्री राजेश धर्मानी इसका विधिवत उद्घाटन करेंगे उस दिन शोभायात्रा भी निकाली जाएगी जिसमें विभिन्न सांस्कृतिक दल भी शामिल होंगे। 23 मार्च को इसके समापन अवसर पर मुख्यातिथि कौन होगा इसका निर्णय चुनाव आचार संहिता की स्थिति देख कर होगा।

अपने कार्यालय के बचत भवन में पत्रकारों को संबोधित करते हुए आबिद हुसैन सादिक़ ने कहा कि सदैव की भांति इस बार भी मेले के सांस्कृतिक संध्याओं में राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर की गायक आमंत्रित किए गए हैं ।

उन्होने कहा कि 21 मार्च को पद्मश्री से सम्मानित गायक कैलाश खेर और 23 मार्च को अंतिम संध्या को पंजाबी गायक गुरनाम भुल्लर तथा 20 मार्च को हिमाचल का सुप्रसिद्ध पुलिस बैंड हारमानी आफ पाईंन्ज तथा 22 मार्च को हिमाचल के स्थानीय कलाकार कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे ।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग नालागढ़ : सरस्वती विहार स्थित घर से 3 लाख की नकदी व गहनों की चोरी में बारियां का युवक गिरफ़्तार

दिन के समय अलग से सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। उन्होंने बताया कि मेले के अंतिम चार दिन उत्तरी भारत की सबसे बड़े दंगल (कुश्तियों -छिंज ) का आयोजन होगा। उपायुक्त ने कहा कि इस मेले को राष्ट्रीय मेला बनाने के लिए सरकार से आग्रह करेंगे ताकि मेले के लिए अधिक से अधिक सुविधाएं जुटा कर ऐसे और भी आकर्षक बनाया जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  30 अप्रैल 2024 : आज का दिन और आपका राशिफल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *