सोलन ब्रेकिंग : 18 करोड़ की धोखाधड़ी में सुबाथू अर्बन एनएटीएसी को-आपरेटिव सोसायटी का पूर्व सचिव गिरफ्तार, पूर्व चेयरमेन अभी भी फरार
सोलन। 18 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी में नामजद होने के बाद फरार चल रहे सुबाथू अर्बन एनएटीएसी को आपरेटिव सोसायटी के पूर्व चेयरमैन और सचिव पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने सचिव अमरलाल कश्यप के गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है। अब पुलिस सोसायटी के अध्यक्ष सुशील गर्ग को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछा कर बैठ गई है।
एसपी सोलन गौरव सिंह के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार पांच जुलाई को सोसायटी के चेयरमेन संदीप गुप्ता ने पुलिस थाना धर्मपुर में शिकायत दर्ज करवाई कि सुबाथू अर्बन एनएटीसी के पूर्व चेयरमैन सुशील गर्ग व सचिव अमर कश्यप ने उक्त सोसाईटी में 18 करोड़ रुपये से अधिक का गबन किया है ।
रिकार्ड की पड़ताल करने पर यह भी सामने आया है कि सुशील गर्ग व अमर लाल कश्यप ने सहकारिता विभाग द्वारा जारी निर्देशों की अनदेखी करते हुये तत्कालीन प्रबन्ध समीति से कोई प्रस्ताव किये बिना अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों व व्यवसायिक सहयोगियों को बिना किसी सिक्योरिटी के व लिमिट से ज्यादा करोड़ो रुपयों को ऋण वितरित किया है।
जिससे सोसायटी को भारी वितीय संकट का सामना करना पड़ा रहा है, पुलिस ने दोनों पर अभिलेखों में जालसाजी करके लूट की है, जिससे स्थानीय लोगों में भारी रोष है । जिस पर पुलिस थाना धर्मपुर में मुकदमा दर्ज करने के साथ कार्रवाई शुरू कर दी गई। तब से आरोपी सुशील गर्ग फरार चल रहा है।
इस मामले में दूसरा आरोपी सुबाथू के ओलगी निवासी अमर लाल कश्यप भी बाद से फ़रार हो गया था। उसने अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिये आठ जुलाई को जिला एवं सत्र न्यायालय सोलन में अपनी अग्रिम जमानत की याचिका लगाई थी, जिसकी सुनवाई के दौरान न्यायालय उसकी याचिका को खारिज कर दिया इसके बाद पुलिस चौकी सुबाथू की टीम ने उसे गिरफ्तार किया गया । आज उसे न्यायिक रिमांड हासिल करने के लिए पुलिस अदालत में पेश करेगी।