ब्रेकिंग न्यूज : ये 12 हास्पिटल ही करेंगे उत्तराखंड में ब्लैक फंगस का इलाज, 11 गढ़वाल के और एक कुमाऊं का चिकित्सालय शामिल सूची में
हल्द्वानी। उत्तराखंड में ब्लैक फंगस (म्यूकोरमाइकोसिस) रोग का सामना कर रहे रोगियों का इलाज राज्य में संचालित 12 डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल (डीसीएच) में होगा। मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने मंगलवार की शाम इन अस्पतालों की सूची भी जारी की है। इस सूची में देहरादून के सात, हरिद्वार के 3, पौड़ी का एक और कुमाऊं मंडल में नैनीताल में एक मात्र एसटीएच हल्द्वानी को शामिल किया गया है। हालांकि इस सूची में कुमाऊं से एक मात्र चिकित्सालय को जोड़े जाने पर सवाल उठने लगे हैं। कैबिनेट मिनिस्टर बंशीधर भगत ने इस मामले में सीएम तीरथ सिंह रावत से बात करने का आश्वासन भी दिया है।
देखें सूची
- महंत इंद्रेश चिकित्सालय देहरादून 2.एम्स ऋषिकेश 3.हिमालयन हास्पिटल जौलीग्रांट, 4. दून मेडिकल कालेज 5. सीएमआई देहरादून 6 ओएफएच देहरादून 7 मैक्स हास्पिटल देहरादून 8. विनय विशाल चिकित्सालय हरिद्वार 9. एमएच हरिद्वार 10. जय मैक्सवेल हास्पिटल हरिद्वार 11. एचटीएच हल्द्वानी 12.वीसीएस जीएमएच श्रीनगर