उत्तराखंड…गजब :15 हजार की नौकरी करने वाला सेल्‍समैन बना दिया शराब ठेके का मालिक, मौत के बाद आई 3 करोड़ की रिकवरी

देहरादून। ठेके पर 15 हजार रुपये महीने पर नौकरी करने वाले व्यक्ति की मौत होने के बाद 3.08 करोड़ रुपये की वसूली का पत्र घर पहुंच गया। राजस्व विभाग से यह पत्र पहुंचा तो उसकी पत्नी हैरान रह गई। आरोप है कि जिस ठेके पर महिला का पति नौकरी करता था, उसके मालिक ने फर्जी हस्ताक्षर कर उसके दस्तावेज पर ठेका आवंटित करा लिया।


दस्तावेज शराब ठेके में नौकरी पर रखते वक्त लिए गए थे। ठेका लेते वक्त भी आरोपी ने बैंक गारंटी अपनी लगाई। शहर कोतवाली में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। शहर कोतवाल विद्याभूषण नेगी ने बताया कि आरती शर्मा निवासी खुड़बुड़ा मोहल्ला की तहरीर पर शराब कारोबारी रामनाथ जायसवाल मूल निवासी ब्ल्यू मैंगो रेस्टोरेंट नाका दालमंडी, फैजाबाद यूपी हाल निवासी फव्वारा चौक, निकट प्रकाश मेमोरियल स्कूल के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

लालकुआं…चटनी कम देने की बात पर साथियों संग गुलाबो ने वेटर की कर दी धुनाई, केस दर्ज

महिला के पति अनिल कुमार शर्मा की 30 मार्च 2021 को मौत हो चुकी है। मौत होने के बाद महिला के घर राजस्व विभाग से दो रिकवरी पत्र पहुंचे। एक कारगी चौक और दूसरा डालनवाला शराब ठेके के बकाया का था। दोनों ठेकों की कुल रिकवरी 3.08 करोड़ रुपये की है।

हल्द्वानी…पहले भी हुआ था रेप, अब लापता हो गई 13 साल की बालिका

यह भी पढ़ें 👉  लोक कलाकारों ने लोक गायक स्वर्गीय गोविंद सिंह रावल रीठागाड़ी को अर्पित की भावपूर्ण श्रद्धांजलि 


महिला का आरोप है कि उनके पति रामनाथ जायसवाल की दुकान पर सेल्समैन के तौर पर काम करते थे। महिला ने नोटिस आने के बाद जानकारी जुटाई। आरोप है कि रामनाथ ने नौकरी पर रखते वक्त पति के पहचान पत्र से जुड़े दस्तावेज लिए। आरोप है कि उन पर फर्जी हस्ताक्षर कर आबकारी विभाग में 2020 में जमा कर कारगी चौक और डालनवाला का शराब ठेका आवंटित करा लिया।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : महिला सिंगर ने दोस्त पर लगाया रेप और ब्लैकमेल का आरोप, एफआईआर दर्ज

हल्द्वानी…ससुराल से रूपये ऐंठे, मकान लिया और अब बीवी को भाईयों के सामने दे दिया तीन तलाक


इस दौरान बैंक गारंटी भी जायसवाल ने अपने नाम की फैजाबाद की बैंक शाखा में बनाकर लगवाई। आरोप है कि इसके बाद सरकार का राजस्व जमा नहीं किया। महिला का आरोप है कि जायसवाल ने फर्जीवाड़े से यह सब किया। इसे लेकर महिला ने कोर्ट में अपील की।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : हल्द्वानी के हरिपुर नायक निवासी फैक्ट्री कर्मी की काशीपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

हल्द्वानी… धोखेबाज : पत्नी के मायके वालों से ठगे 70 लाख, कारोबार कब्जाया और कर ली दूसरी शादी

कोर्ट के आदेश पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। सेल्समैन को ठेकेदार 10 से 15 हजार रुपये महीना वेतन देते थे। उधर, ठेका आवंटन के वक्त आबकारी विभाग यह फर्जीवाड़ा क्यों नहीं पकड़ पाया, इसे लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *