उत्तराखंड ब्रेकिंग: नहीं थम रही गुलदार के हमले की घटनाएं, आंगन में खेल रही बच्ची को उठा ले गया गुलदार
टिहरी। टिहरी जिले में गुलदार के हमले की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। पांच दिन पहले गुलदार ने देवप्रयाग में किशोर को निवाला बनाया था, अब भिलंगना ब्लाक के भौड़ गांव में घर के आंगन में खेल रही नौ साल की बच्ची को गुलदार दिनदहाड़े उठा ले गया। उसका शव घर से कुछ दूर जंगल में पड़ा मिला। इस घटना से लोगों में आक्रोश है। वह कई दिन से क्षेत्र में गुलदार के दिखाई देने की शिकायत वन विभाग से कर रहे थे लेकिन इसे गंभीरता से नहीं लिया गया। उल्टा ग्रामीणों से कह दिया गया कि वे गुलदार को न छेड़ें, वह खुद ही जंगल में चला जाएगा। वन विभाग की टीम के ढाई घंटे बाद गांव पहुंचने पर भी ग्रामीणों ने नाराजगी जताई।
प्रदेश में तीन साल में 72 लोगों को गुलदार और बाघ अपना निवाला बना चुके हैं। इस साल अब तक 10 लोग गुलदार और बाघ के हमले का शिकार बन चुके हैं। सऊदी अरब में नौकरी कर रहे भौड़ गांव के रुकम सिंह की नौ साल की बेटी पूनम सोमवार अपराह्न करीब तीन बजे अपने घर के आंगन में अपनी बहनों प्रिया, गौरी और भाई प्रिंस के साथ खेल रही थी। उसकी मां ऊषा देवी खेत में काम करने गई थी।
शाम को करीब पांच बजे जब ऊषा देवी घर आई तो पूनम के न दिखने पर पूछताछ की गई। बड़ी बेटी प्रिया ने बताया कि वह काफी देर से नहीं दिखाई दे रही है। इसके बाद ऊषा देवी और ग्रामीणों ने पूनम की खोजबीन की तो करीब छह बजे गांव से चालीस मीटर दूर झाड़ियों में उसका अधखाया शव पड़ा मिला। इसके बाद गांव में कोहराम मच गया।
रात में विधायक शक्तिलाल शाह भी गांव में पहुंचे और स्वजन को सांत्वना दी। इससे पहले 17 जुलाई को देवप्रयाग में गुलदार ने 17 वर्षीय किशोर को निवाला बना दिया था। दूसरे दिन वन विभाग ने पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ लिया था। कीर्तिनगर में भी उसी दिन एक ग्रामीण पर गुलदार ने हमला किया था। घायल होने के कारण गुलदार को पकड़ लिया गया था।