उत्तराखंड/हिमाचल…मौसम : तापमान ने लगाई डुबकी, हिमाचल के लाहुल स्पीति में -24 डिग्री तो उत्तराखंड के हेमकुंड साहिब में -10 डिग्री पहुंचा तापमान, देखें अपने शहर का हाल

हल्द्वानी/शिमला। हल्द्वानी क्षेत्र में पिछले 15 घंटों से कभी कम तो कभी तेज बारिश का दौर जारी है। कल शाम 6 बजे से शुरू हुई बारिश आज सुबह नौ बजे तक लगातार जारी है। उधर प्रदेश के शेष हिस्सों में पिछले 48 घंटों में कहीं बारिश तो कहीं बर्फबारी का दौर जारी है। इस वजह से ठंड में इजाफा हुआ है।


बारिश की वजह से हल्द्वानी का तापमाान 12 डिग्री तक आ पहुंचा है। पिथौरागढ़ के धारचूला में इस समय पारा 9 डिग्री पर आ गया है। नैनीताल में तापमान गिर कर नौ डिग्री आ पहुंचा है। बागेश्वर में तापमान 8,अल्मोड़ा में 4, बेतालघाट में 8, मुनस्यारी में —1, नैनीताल के धारी में 6, बागेश्वर के कपकोट के कांडा में 7,भीमताल में 5, हेमकुंड साहिब में —10 उधमसिंह नगर के सितारगंज में 11, चंपावत के लोहाघाट में 3, केदारनाथ में —6, बदरीनाथ में —7,गंगोत्री में —3, यमनोत्री में —8,प्रदेश की राजधानी देहरादून में 11, चंपावत के रीठा साहब में 8 और हरिद्वार में 12 डिग्री पहुंच गया।


इसके अलावा अल्मोड़ा के कौसानी में 3, चमोली में शून्य, रूद्रप्रयाग में 9, देवप्रयाग में 10, नैनीताल के रामनगर में 11, अल्मोड़ा के रानीखेत में 2, नैनीताल के रामगढ़ में 6, मसूरी में तापमान 2 डिग्री पहुंच गया है।


उधर हिमाचल के शिमला में तापमान —1, रामपुर बुशहर में 11, रोहड़ू के चिड़गांव में 2, सोलन के नलागढ़ में 12, कांगड़ा में 9, कुल्लू में 10, मनाली में 4, रोहतांग दर्रे में —9, मणिकर्ण में 5, मंडी में 11, बिलासपुर में 12 किन्नौर में —7, किन्नौर के पूह में —2, उना में 12, मां ज्वालामुखी के पावन धाम ज्वालामुखी में 11, चिंतपूर्णी में 7, सिरमौर में 8, पांवटा साहित में 12, चंबा में 7,हिमाचल के शीत मरूस्थल लाहुल और स्पीति में —24 तक जा पहुंचा है।


मौसम विभाग से मिल रही जानकारी के अनुसार मौसम में अगले 24 घंटे तक कोई परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। उत्तराखंड के कई मार्ग बंद हो गए हैं। सप्ताह भर से समय-समय पर हो रही बर्फबारी के कारण केदारनाथ में 14 फीट से अधिक तो बदरीनाथ धाम में लगभग पांच और हेमकुंड साहिब में छह फीट तक बर्फ जम गई है।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन अस्पताल में एक्सपायरी हो गए 75 ग्राम ग्लूकोज के पैकेट, नहीं पहुंचे गर्भवती महिलाओं तक


बताते चलें कि रविवार को केदारनाथ में सुबह से देर शाम तक रुक-रुककर बर्फबारी होती रही। इस दौरान लगभग एक फीट तक नई बर्फ जम गई थी। पिछले एक सप्ताह के दौरान हुई बर्फबारी के चलते केदारनाथ में करीब 14 फीट बर्फ जमा हो गई है। उधर, द्वितीय केदार मद्महेश्वर व तृतीय केदार तुंगनाथ में भी चार से पांच फीट तक बर्फ जमा हो गई है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल ब्रेकिंग: जंगल में मिला लगभग 20 दिन पुराना सड़ा-गला अज्ञात शव

भीमताल विधानसभा…जो राह चुनी तूने : कैड़ा के लिए इतनी आसान नहीं है डगर पनघट की

भाजपा : तो इसलिए कटे नेगी, चौहान, मीना और भौर्याल के टिकट I SJ TV I Satymev Jayte

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: एल. बी. ए. चेयरमैन ने सैनिक स्कूल घोड़ाखाल का किया दौरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *