राज्यसभा क्रासवोटिंग मामला : शिमला पुलिस पहुंची विमानन कंपनी के गुरुग्राम कार्यालय, देहरादून और ऋषिकेश में डटी दूसरी टीम

शिमला/गुरुग्राम/देहरादून। हिमाचल में राज्यसभा चुनावों के दौरान क्रास वोटिंग मामले की जांच में जुटी हिमाचल पुलिस गुरुग्राम आ पहुंची है। बताया जा रहा है कि पुलिस यहां एक विमानन कंपनी के दस्तावेज खंगालने की तैयारी में है। इस वर्ष फरवरी माह में राज्यसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी अभिषेक मनु सिंघवी के खिलाफ कांग्रेस के छह और तीन निर्दलीय विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की थी।

वोटिंग के बाद सभी विधायकों को हिमाचल के बाहर पहुंचा दिया गया था। इसी विमानन कंपनी के विमान से सभी विधायकों को यात्रा कराई गई थी। खबरें आई थी कि इसके बाद इन विधायकों को उत्तराखंड के देहरादून जनपद के ऋषिकेश ​के एक रिसॉर्ट में भी ठहराया गया था। पुलिस ने देहरादून व ऋषिकेश में विधायकों के रहने का इंतजाम करने वाली टूर एंड ट्रेवल कंपनी के कर्मचारियों से भी पूछताछ की है। इस मामले की जांच शिमला के बालूगंज थाने की पुलिस कर रही है।


सूत्रों के हवाले से आ रही खबरों के अनुसार क्रॉस वोटिंग करने के बाद सभी नौ विधायकों को गुरुग्राम की एक विमानन कंपनी ने अपनी सेवाएं दी थीं। बताया जा रहा है कि पुलिस ने इस विमानन कंपनी से रिकार्ड देने का काफी समय पहले आग्रह किया था। लेकिन कंपनी के अधिकारी लगातार ना-नुकर कर रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून ब्रेकिंग : ​नामी शिक्षण संस्थान से बीकाम कर रही लेसाथो निवासी छात्रा से सूडान के छात्र ने किया दुष्कर्म

अंतत: हिमाचल पुलिस ने अदालत से सर्च वारंट हासिल किया। इसके बाद कल सर्च वारंट लेकर पुलिस की एक टीम गुरुग्राम में कंपनी के ऑफिस पहुंची। यहां कंपनी का रिकॉर्ड खंगालने की तैयारी है। सूत्रों का कहना है कि इस मामले में शिमला पुलिस जल्द से जल्द जांच पूरी कर अदालत में चालान पेश करेगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की सड़कों पर यमराज : सड़क हादसा, पलटा वाहन, 4 की मौत, 5 घायल


आरोप यह भी हैं कि देहरादून और ऋषिकेश में विधायकों को विश्राम की सुविधाएं देने के लिए एक टूर एंड ट्रेवल्स कंपनी को 20 लाख रुपए चुकाए गए थे। ये रकम कहां से आई और इसका भुगतान कैसे किया गया, ये भी शिमला पुलिस की जांच के दायरे में है। पुलिस की एक टीम इस मामले में टूर एंड ट्रेवल्स कंपनी से जानकारी मंग रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *