मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन छात्रवृत्ति योजना के तहत दीक्षा कांडपाल का जिला स्तर के लिए हुआ चयन

अल्मोड़ा- मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन छात्रवृत्ति योजना 2023 के लिए आयु वर्ग 15 से 24 वर्ष आयु वर्ग में नगर पालिका क्षेत्र नगर क्षेत्र स्तर पर प्रतिभागी चयनित अभ्यर्थियों द्वारा जिला स्तर पर प्रदर्शन किया गया।दीक्षा कांडपाल प्रशिक्षक कमल कुमार बिष्ट से प्रशिक्षण ले रही हैं।

दीक्षा का चयन नगर पालिका क्षेत्र से सर्वाधिक अंक प्राप्त कर जिला स्तर की चयन प्रक्रिया के लिए हुआ है।दीक्षा कांडपाल की इस उपलब्धि पर जिला स्तर की चयन प्रक्रिया के लिए चयन होने पर प्रशिक्षक कमल कुमार बिष्ट,मानस पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य,शिक्षक शिक्षिकाओं एवं खेल प्रेमियों के साथ-साथ एस एस जे विश्वविद्यालय के कुलपति,जिला कीड़ा अधिकारी, पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक,पूर्व विधायक कैलाश शर्मा, कुंदन लटवाल पूर्व प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा,ललित लटवाल अध्यक्ष बीडीसी,गीता मेहरा,कुंदन कुमार बिष्ट,गिरीश मल्होत्रा,जसोद सिंह बिष्ट,रूप सिंह बिष्ट,माया भोज,तुलसी सिराड़ी,मंजू जोशी,नीरू पांडे,पंकज मेर,पंकज टम्टा,संजय वर्मा ने हर्ष व्यक्त किया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : सारथी फाउंडेशन ने मल्ली बमोरी प्राइमरी स्कूल के बच्चों को बांटी स्टेशनरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *