सोलन न्यूज : पुलिस ने पकड़ा वाहनों से बैटरी व जैक चुराने वाला, चोरी का सामान खरीदने वाला कबाड़ी भी अंदर
सोलन। पुलिस ने बागा थाने के तहत रेत खान के पास खड़े वाहनों से हजारों का सामान पार करने वाले चोर और सामान को खरीदने वाले कबाड़ी के गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
सोलन के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार 13 जुलाई को बागा पुलिस थाने में बगा निवासी संतराम ने तहरीर देते हुए बताया था उन्होंने अपनी गाडी एचपी-64-5755 व एक अन्य गाडी एचपी-62-1386 रेत की खान के पास खड़ी की थी।जब वे अगली सुबह अपने वाहनों के पास पहुंचे तो उनमें से 3 बैटरियां व 30 टन क्षमता वाला 2 जैक चोरी हो चुके थे।
चोरी गए सामान की कुल कीमत 40 हजार रुपये आंकी गई। इस तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके चोरी के आरोपी का सुराग लगाने के लिए मुखबिरों को सक्रिय कर दिया। काफी मशक्कत के बाद 31 जुलाई को आरोपी अर्की के कंधर क्षेत्र के भलग गांव निवासी 33 वर्षीय मदन कुमार को गिरफ्तार किया गया।
गहनता से पूछताछ उसने बताया कि उसने चोरी किए गए सामान को बरमाणा में कबाड़ी की दुकान चलाने वाले संतोष कुमार को बेचा है। इस पर पुलिस ने संतोष को पकड़कर उससे पूछताछ की तो उसकी निशानदेही पर उसकी ही दुकान से पुलिस ने चुराए गए दोनों जैक व तीनों बैटरियों को बरामद कर लिया।
एसपी ने बताया कि जांच के दौरान यह भी पाया गया है कि चोरी का आरोपी मदन कुमार पहले भी अपराधिक वारदातों में संलिप्त रहा है। जिसके विरुद्ध पुलिस थाना बागा में 1, थाना दाड़लाघाट में एक व पुलिस थाना बरमाणा जिला बिलासपुर में 1 मामला दर्ज है।
आरोपी सन्तोष कुमार के पूर्व अपराधिक रिकार्ड की पड़ताल की जा रही है । मदन कुमार को न्यायालय में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।मामले की जांच जारी है।