कहां से आये… सड़क के नीचे दबे थे दो मगरमच्छ, तोड़कर किया गया रेस्क्यू, वायरल Video

सड़क के नीटे दबे हुए दो मगरमच्छों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे देखने के बाद लोगों की रूह कांप गई। वीडियो को देखने के बाद लोगों को अपनी आंखों पर भरोसा करना मुश्किल हो रहा है। आमतौर पर मगरमच्छ नदी, तालाब या फिर दलदल से भरे कीचड़ में पाए जाते हैं। लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसा नजारा दिखाने वाले हैं। जिसे देख आपको अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा। जी हां, इस वीडियो में दो मगरमच्छ जिस जगह से मिले, उस जगह के बारे में आप सोच भी नहीं सकते। वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर धूम मचाए हुए है। आप भी इस वीडियो को देखिए।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं के थानाध्यक्ष बदले, वर्मा भवाली और फर्त्याल बने लालकुआं के थाना प्रभारी, 14 इंस्पेक्टर- सीनियर सब इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टरों के ट्रांसफर

सड़क तोड़कर निकाले गए मगरमच्छ
दरअसल, वायरल हो रहे इस वीडियो में दो मगरमच्छों को सड़क के नीचे दबा हुआ देखा जा सकता है। जिन्हें सड़क को तोड़कर बाहर निकाला जा रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स सड़क को हथौड़े से मारकर तोड़ रहा है। सड़क के नीचे दबा हुआ एक मगरमच्छ अपना सिर बाहर निकाले हुए है। वहीं, कुछ लोग उस मगरमच्छ को काबू करने के लिए उसके गले में तार का फंदा लगा रहे हैं।

अभी लोग पहले मगरमच्छ को काबू करने में लगे ही थे कि अंदर से एक और मगरमच्छ बाहर निकलता है और फुर्ती से दौड़कर वहां से भागने की कोशिश करता है। दूसरे मगरमच्छ के अंदर से निकलने का लोगों को कोई अंदाजा नहीं था इसलिए जैसे ही दूसरा मगरमच्छ बाहर आता है, लोग डर जाते हैं। वीडियो इसी प्वाइंट पर खत्म हो जाता है। वीडियो को देखने से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन दोनों मगरमच्छों को सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर लिया गया होगा।

यह भी पढ़ें 👉  बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक, कहा-आरोपी होने या दोषी ठहराए जाने पर भी घर तोड़ना सही नहीं

2 करोड़ लोगों ने देखा यह वीडियो

वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @AMAZlNGNATURE नाम के पेज से शेयर किया गया है। इस पेज पर आपको वाइल्ड लाइफ से जुड़े इसी तरह के और भी वीडियो मिल जाएंगे। वीडियो को खबर लिखे जाने तक 2 करोड़ लोगों ने देखा और 46 हजार लोगों ने लाइक किया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है- “मैं अपनी आंखों पर विश्वास नहीं कर सका।”

यह भी पढ़ें 👉  सीजेआई संजीव खन्ना का दिखा एक्शन, चंद्रचूड़ ने जिस प्रथा को बंद किया था उसे फिर किया लागू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *