सोलन ब्रेकिंग : नौकरी से निकालने का बदला लेने को बनाया गिरोह और खिलौना पिस्तौल खरीदकर कर दिया मालिक की पत्नी पर जानलेवा हमला
सोलन। गत माह 31 जुलाई पशुशाला में महिला के सिर पर वार करके उसके गंभीर रूप से घायल करने वाले तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में पता चला कि पीड़िता के पति द्वारा एक आरोपी को नौकरी से निकाल दिया था। इसी वजह से नाराज उसने ने सिरमौर निवासी दो युवकों के साथ मिलकर पीड़िता के पति के सबक सिखाने के लिए उसकी पत्नी को मारने की योजना बनाई। पुलिस ने उनकी शिनाख्त पर घटना में प्रयोग किए गए सभी हथियार बरामद कर लिये हैं। आोपी ने महिला को डराने के लिए सोलन बाजार से एक नकली रिवाल्वर भी खरीदी थी।
सोलन के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि 31 जुलाई को ओच्छघाट के नान्डो गांव निवासी एक महिला ने थाना सदर सोलन में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसी दिन वह घर पर अकेली थी। सुबह तकरीबन साढ़े ग्यारह बजे जब यह अपनी गऊशाला में पशुओं को घास-चारा आदि डालने जा रही थी तो इन्होने देखा कि दो लड़के जो पहले ही गऊशाला में हैं। इन युवकों हाथों में लोहे की हॉलो एंगल रोड़ थी। उन्होंने इन लड़कों से पूछा कि तुम यहां पर क्या कर रहे हो। इसी दौरान इन लड़कों ने अपने हाथों में उठाये हथियार, लोहे की रॉड से इनके सिर पर वार करके इन्हें घायल कर दिया । महिला की शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद मामले की जांच शुरू की।
मानव और वन्यप्राणियों के प्रेम की गाथा है सिरमौर का विलुप्तप्राय: सिंहटू नृत्य
उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच के दौरान पुलिस ने इलाके में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला गया । वारदात स्थल का फिजिकल और टेक्निकल एनालिसिस करते हुए इसके डम्प डाटा तथा टावर लोकेशन का भी गहनतापूर्वक विश्लेषण किया गया । पुलिस ने आरोपी युवकों की तलाश में अपा खुफिया तंत्र भी लगा दिया। । जिसके परिणामस्वरूप पुलिस थाना सदर सोलन की टीम ने आज वारदात में संलिप्त तीन आरोपियों को दबोच ही लिया।
उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस ने शिमला के चौपाल निवासी 25 वर्षीय पंकज कुमार के अलावा सिरमौर के राजगढ़ निवासी 21 वर्षीय अशोक कुमार तथा यहीं के 27 वर्षीय मुकेश को गिरफ्ता किया गया है। उन्होंने बताया कि जांच में पाया गया कि इस मामले में पीड़िता के पति मनोज मेहता सोलन में कार पार्किंग का व्यवसाय करते हैं। आरोपी पंकज भी उनके पास इस कार पार्किंग में ही नौकरी करता था । परन्तु पिछले करीब 6—7 महीने पहले आरोपी पंकज को इन्होंने नौकरी से निकाल दिया था ।
पत्रकारिता में छोटा पैकेट बड़ा धमाका। शिवंश राज सिंह। तेजपाल नेगी।
जिसकी वजह से पंकज उनसे रंजिश रखने लगा। इसी खुन्नस से आरोपी ने मनोज मेहता व उनके परिवार को सबक सिखाने की सोची। इसके लिये आरोपी पंकज ने सिरमौर निवासी दो युवकों अशोक व मुकेश को अपने साथ शामिल किया । इन आरोपियों ने 30 जुलाई को पीड़ित महिला के घर के आस-पास की रैकी की तथा सोलन बाजार से इन लोगों को डराने के लिये एक खिलौना नुमा पिस्तौल खरीदी ।
31 जुलाई को वारदात को अन्जाम देने के लिये तीनों आरोपी सोलन से गांव नान्डो पहुंचे तथा योजनाबद्ध तरीके से आरोपी पंकज व मुकेश पीड़िता के पशुशाला में घुसे तथा आरोपी अशोक आने-जाने वालों की रैकी कर रहा था । मौका पाते ही आरोपियों ने पीड़िता को अकेला पाकर उपरोक्त वारदात को अन्जाम दिया ।
वक्त ने खूब परीक्षा ली, अब ईनाम का वक्त। रमन रघुवंशी। हिंदी फिल्म गीतकार
इन आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त हथियार, मोबाईल फोन आदि बरामद कर लिये गये हैं । इन आरोपियों के पूर्व अपराधिक रिकार्ड की पड़ताल की जा रही है । कोई भी आरोपी नशे का आदी नहीं पाया गया और ना ही इनके द्वारा किसी सिंथेटिक ड्रग्स का सेवन किया गया। आरोपियों को कल अदालत में पेश किया जाएगा।