बिलासपुर न्यूज: नयना देवी में लगाए विभिन्न लंगरों की सेवाएं अति उत्तम, पूर्व मंत्री राम लाल ठाकुर ने किया लंगरों का दौरा

पंजाब हरियाणा, हिमाचल दिल्ली के लंगरों के ओहदेदारों को किया सम्मानित

सुमन डोगरा, बिलासपुर। श्री नयना देवी जी बिलासपुर मे पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर ने शक्तिपीठ श्री नयना देवी में श्री नयना देवी लंगर कमेटी पंजाब हरियाणा, हिमाचल दिल्ली के लंगरों के ओहदे दारों को श्रावण माह मेले में लंगर की बढ़िया सेवाएं देने के लिए सम्मानित किया। इस मौके पर पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर ने श्री नयना देवी जी के मंदिर पहुंचे दर्शन करने उपरांत पंजाब की लंगर कमेटियों की और से करवाए कार्यक्रम में भाग लिया।

इस में सभी लंगरों के ओहदेदारों को सम्मानित किया गया। लंगर कमेटी के प्रधान डॉ सतपाल अग्रवाल ने पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर का कार्यक्रम में पहुंचनें पर स्वागत किया। इस मौके डॉ सतपाल अग्रवाल ने पूर्व मंत्री को लंगर कमेटी के लंगरो की समस्याओं से अवगत करवाया। यह भी बताया कि श्रद्वालुओं की सुविधा के लिए श्री नयना देवी जी में 82 वां लंगर लगाया गया है। यहां बहुत स्वादिष्ट पकवान परोसे जाते है। उन्होंने बताया कि पंजाब की समाज सेवी संस्थाओं की और से श्रद्वालुओं की सेवाओं के लिए वालंटियरों की ड्यूटी भी लगाई जाती है।

यह भी पढ़ें 👉  काम की बात : बच्चों को खुश रखने के लिए उन्हें सिखाएं डांस, जानिए तरीके

यह वालंटियर पुलिस से मिल कर सेवा कार्य करते हैं। उन्होंने बताया कि यह वालंटियर अच्छे परिवारों से हैं और अपना काम काज छोड़ कर अपनी माता नयना देवी जी की सेवा करने आते है। पूर्व मंत्री राम लाल ठाकुर ने कहा कि लंगर कमेटीयो व समाज सेवी संस्थाओं की बेहतर सेवाएं है उन्होंने कहा कि श्रद्धालूओं के लिए भोजन का प्रबंध बहुत ही पुण्य का काम है। इस मौके लंगर कमेटी के अधिकारी रमेश समाना, कृष्ण लाल बरनाला, मुरारी लाल मितल, संजीव धनोआ, हैप्पी शर्मा, अजीत पाल जोड़ा, राकेश कुमार व रमन जिंदल आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : चोरों ने उड़ाई आलू, प्याज की बोरी और रेडीमेड कपड़ों के कार्टन, सीसीटीवी ने पकड़ाए दोनों सगे भाई

गौर रहे कि श्री सनातन धर्म महावीर दल नाभा के चेयरमैन डा. सतपाल अग्रवाल व प्रधान अमरदीप आहुजा के नेतृत्व में माता श्री नयना देवी में सावन चाले के लिए 56वां लंगर लगाया गया। इस लंगर का शुभारंभ प्रसिद्ध समाज सेवक वरूण जैन व सोनिका न बांसल ने किया था। मुख्य मेहमान के तौर पर शिरक्त की व रिबन काट कर उद्घाटन करते लंगर की शुरूआत करवाई। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि श्री-सनातन धर्म महावीर दल नाभा की ओर से 10 दिन के लिए लगातार दिन रात 24 घंटे लंगर की सेवा करना एक मिसाल है। वरूण जैन ने यह भी कहा कि वह माता नैनादेवी से आगे प्रार्थना करते हैं कि इस संस्था पर माता नयना श्री नयना देवी की कृपा हमेशा बनी रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *