सोलन न्यूज: नहीं रहे गिरिपार क्षेत्र के पहले डीएसपी कंठी राम भारद्वाज
- सोलन के एमएमयू अस्पताल में ली अंतिम सांस
- ददाहू के त्रिवेणी संगम में किया अंतिम संस्कार
सोलन। सिरमौर जिला के गिरिपार के क्षेत्र के पहले डीएसपी रहे कंठी राम भारद्वाज का बीती रात लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। वे 88 वर्ष के थे। सोलन के न्यू कथेड़ स्थित आवास पर तबीयत बिगडऩे के बाद उन्हें दो दिन पहले सोलन के एमएमयू अस्पताल में भर्ती करवाया गया था,जहां बीती रात उन्होंने अंतिम सांस ली। सोमवार को ददाहू के त्रिवेणी संगम में उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर सैकड़ों लोगों ने उन्हें अंतिम विदाई दी। वे अपने पीछे पत्नी व 5 बेटियां छोड़ गए।
कंगना के बयान से भाजपा का किनारा और यह क्या कर दिया…#shorts
टिक्करी गांव में हुआ जन्म…
कंठीराम भारद्वाज का जन्म सिरमौर जिला के संगडाह के समीप टिक्करी गांव में नवंबर 1936 में हुआ था। विकट परिस्थितियों के बावजूद उन्होंने ददाहू स्कूल से मैट्रिक की परीक्षा उत्तीण की। इसके बाद वह हिमाचल प्रदेश पुलिस में सिपाही के पद पर भर्ती हुए। शिक्षा के महत्व को वह बखूबी जानते थे और उन्होंने हिमाचल पुलिस की नौकरी के साथ-साथ नाहन नाइट कॉलेज से इतिहास विषय के साथ अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री कंपलीट की। हिमाचल प्रदेश पुलिस में विभिन्न स्थानों पर सेवाएं दी और विजिलेंस विभाग शिमला से 1995 में वह डीएसपी पद से सेवानिवृत हुए।
हल्द्वानी में बालक से गलत काम #shorts #haldwani
समाज सेवा में रहते थे आगे….
पुलिस की नौकरी से सेवानिवृत होने के बाद वह संगड़ाह पंचायत के प्रधान रहे और अपनी गृह पंचायत में विकास को गति प्रदान की। कंठीराम भारद्वाज सिरमौर भाट ब्रहामण सभा के संस्थापक अध्यक्ष रहे। उन्होंने सिरमौर जिला में रहने वाले भाट ब्रहामणों को ओबीसी कोटा दिलवाने में भी एक लंबी कानूनी लड़ाई लड़ी और ओबीसी कमीशन के समक्ष मजबूती से अपना पक्ष रखा।
कंगना रणौत की दोस्ती पर बातें सुन हैरान रह जाएंगे #shorts
अपने खानदान के पहले राजपत्रित अधिकारी
कंठीराम भारद्वाज के परिवार को पंजौडिय़ा खानदान के रूप में जाना जाता है। इस परिवार के वह पहले राजपत्रित अधिकारी रहे। अब इस परिवार से एक आईएएस अधिकारी, एक एएसपी, डीएसपी और करीब 8 कॉलेज और यूनिवर्सिटी कैडर के प्रोफेसर हैं। इनके परिवार के सदस्य संगडाह के टिक्करी और पंजौड़ गांव में रहते हैं।
मोदी की एक और चुनौती लाओ तराजू
मंच ने जताया भारद्वाज के निधन पर शोक
सिरमौर कल्याण मंच सोलन ने रिटायर डीएसपी कंठीराम भारद्वाज के निधन पर शोक जताया और शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना जताई। यहां जारी बयान में मंच के प्रधान प्रदीप मंमगाई, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. एसएस परमार, गगन चौहान, महासचिव यशपाल कपूर, वरिष्ठ सदस्य मियां प्रेम सिंह, बलदेव चौहान, कंवर वीरेंद्र सिंह, डॉ. डीपी शर्मा, यशपाल शर्मा, डॉ. रामगोपाल शर्मा, जोगिंद्र चौहान, गोपाल शर्मा, नरेंद्र चौहान, नरायण सिंह चौहान, बीआर शर्मा, सुरेंद्र ठाकुर, सत्यपाल ठाकुर, अजय शर्मा, डॉ. एसएल वर्मा, डॉ. लोकेश ममगाईं, पदम पुंडीर, मनोज पुंडीर, अशोक चौहान, अरूण भार्दवाज, सुनील ठाकुर, दर्शन सिंह पुंडीर, केआर कश्यप, रामदयाल चौहान, उमेश कमल, कमल सिंह कमल, पीडी भारद्वाज, वरूण चौहान, अजय कंवर, नवीन निश्चल शर्मा, महेंद्र गौतम, हरिंद्र ठाकुर, संजीव अवस्थी, शमशेर सिंह, विपुल कश्यप, आरएस ठाकुर, संजय चौहान, एसपी शर्मा, सुखदर्शन ठाकुर, जयचंद शर्मा, राजेंद्र शर्मा, जय प्रकाश चौहान, एलआर दहिया, विनय भगनाल, सुनील ठाकुर, कविराज चौहान समेत सभी सदस्यों ने उनके निधन पर शोक जताया। संयुक्त बयान में मंच के सदस्यों ने कहा कि भार्दवाज के निधन से अपूर्णीयक्षति हुई है।