हल्द्वानी न्यूज : परिवारों के पास नहीं था पैसा, कोरोना संक्रमित दो लोगों का अंतिम संस्कार किया एसडीआरएफ ने
विक्की पाठक
हल्द्वानी। कोरोना के केस वैसे तो प्रदेश में कम हो रहे है परंतु इस बीच कई दिल दहला देने वाले मामले सामने आ रहे है। यहां हल्द्वानी में एसडीआरएफ की टीम द्वारा अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए, लावारिस लोगों का अंतिम संस्कार किया जा रहा है। आज सुशीला तिवारी चिकित्सालय से एसडीआरएफ टीम हल्द्वानी के प्रभारी उप निरीक्षक राजेश जोशी को सूचना मिली कि एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति का शव मोर्चरी में रखा गया है, उक्त व्यक्ति के परिवार से संपर्क करने पर प्रतिक्रिया दी गई की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वे दाह संस्कार करने में असमर्थ है। अतः प्रशासन अपने स्तर से दाह संस्कार करवा ले।
वही सेंट्रल हॉस्पिटल हल्द्वानी से एक अन्य कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मृत्यु होने के कारण उसके परिवारजनों द्वारा एसडीआरएफ टीम से दाह संस्कार करवाने में मदद मांगी गई एसडीआरएफ टीम हल्द्वानी प्रभारी उप निरीक्षक राजेश जोशी के नेतृत्व में एक सब टीम द्वारा पीपीई किट पहनकर दोनों कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का गोलापार हल्द्वानी श्मशान घाट में उत्तराखंड सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार अंतिम संस्कार किया गया।