कोरोना पर वार : जिले में कल इन 43 केंद्रों पर होगा टीकाकरण, देखें पूरा विवरण

हल्द्वानी। नैनीताल जिले में कल यानी 28 मई को भी 43 केंद्रों पर कोरोना से बचाव के लिए टीके लगेंगे। इनमें से 38 स्थानों पर 45प्लस आयु वर्ग के लोगों का टीका करण होगा जबकि बाकी के पांच स्थानों पर 18 प्लस आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण होगा। कल 45प्लस के कुल 7600 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। इनमें से 5700 ऐसे लोग हैं जो मौके पर जाकर आफ लाइन रजिस्ट्रेशन के बाद टीका लगवा सकते हैं। जबकि 1900 ऐसे लोग हैं जिन्होंने पहले से आन लाइन पंजीकरण करवा रखा है। 18 प्लस के 12 सौ लोगों का पांच केंद्रों पर टीकाकरण किया जाएगा। ये सभी आन लाइन पंजीकरण वााले हैं। 45प्लस वालों के लिए हर केंद्र पर दो सौ लोगों को टीके लगाए जाएंगे।
जबकि एमबीपीजी कालेज हल्द्वानी, रामलीला मैदान हल्द्वानी और जीआईसी लालकुआं में 18 प्लस के 200—200 और डीएसए,फ्लैट मैदान नैनीताल और ब्लू आर्चिंड रिजार्ट काशीपुर रोड, रामनगर में 300—300 लोगों का टीकाकरण किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  ऋषिकेश ब्रेकिंग : वैंक्विट हाल के बाहर सीमेंट लदे बेकाबू ट्रक ने कई वाहन रौंदे, यूकेडी के केंद्रीय संरक्षक त्रिवेंद्र पंवार समेत दो की मौत

देखें केंद्रों का पूरा विवरण …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *