हल्द्वानी…ब्रेकिंग न्यूज : परीक्षा देकर लौट रहे शांति नगर निवासी व्यवसायी के बेटे के साथ मारपीट- अपहरण का प्रयास, चचेरे भाई को किया अधमरा

हल्द्वानी। दिन दहाड़े आध दर्जन युवकों ने दो भाइयों की पिटाई तो की ही उन्हें अपनी गाड़ी में डाल कर अपहरण का प्रयास भी किया। पुलिस ने देर सायं इस मामले में चार से ज्यादा नामजद युवकों व दस से ज्यादा अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।


पुलिस को दी गई तहरीर में शांतिनगर निवासी उर्बादत्त शर्मा ने बताया है कि सोमवार को 2.30 बजे उसका बेटा रितांशु शर्मा इण्टर की परीक्षा देकर घर वापस लौट रहा था। साथ के कुछ लडके मयंक व अन्य लड़कों के साथ किसी गलत फहमी को लेकर उनके बीच बहस हो गई। इसके बाद जब रितांशु पन चक्की के नजदीक बाईचान्स मॉल के पास पहुंचा तभी मयंक व अन्य अज्ञात लडकों ने मोबाईल से फोन करके अन्य अपराधिक किस्म के रोहित आर्या, राहुल सोराली, अक्कू ठाकुर धीरज (डीके), यश कुमार, या अन्य लडकों को बुला लिया।

उन्होंने रितांशु को घेर लिया। इसी बीच उर्बादत्त का भतीजा भतीजा राहुल शर्मा अपने घर से गल्ला मण्डी जाने के लिए निकला। राहुल शर्मा के पास दुकान के 40 हजार रूपये भी थे। उक्त युवकों ने लाठी डन्डें, देसी तमन्चे दिखाकर उसे भी घेर लिया। इसके ाद युवक ने रितांश व राहुल पर टूट पड़े। हमले में राहुल बुरी तरह से जख्मी हो गया। इस बीच हमलावरों ने रितांश को अपनी 800-मारूती कार में डालकर अपहरण करने का प्रयास भी किया।

इस बीच आसपास के लोग वहां पहुंच गए और रितांश को लडकों के चंगुल से मुक्त कराया। उन्होंने तब तक रितांश की बाइक व मोबाइल तोड़ दिए। राहुल को गंभीर हालत में चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। भतीजे को चिकित्सालय में भर्ती करवा कर उर्बादत्त ने कोतवाली में पहुंच कर मामले की तहरीर पुलिस को सौंपी। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके हमलावर युवकों की तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग हल्द्वानी: ओखलकांडा के पूर्व ब्लॉक प्रमुख स्व. शेर सिंह नौलिया की पत्नी रीता नौलिया का निधन, अंतिम संस्कार कल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *