उत्तराखंड ब्रेकिंग: ARTO प्रवर्तन की सख्त कार्रवाई, 56 वाहनों के चालान, 2 सीज
विकासनगर। उत्तराखंड के विभिन्न मोटर मार्गों पर एआरटीओ प्रवर्तन ने सख्त चेकिंग अभियान चलाते हुए यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 56 वाहनों के चालान काटे और दो वाहनों को कागजात अधूरे होने पर सीज कर दिया। यह कार्रवाई कालसी, चकराता, हरिपुर मीनस, त्यूणी, और पंद्राणू समेत कई मार्गों पर की गई, जहां वाहन चालकों में हड़कंप मच गया।चेकिंग के दौरान ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई होती देख, छत पर बैठी सवारियां तेजी से नीचे कूदने लगीं।
जागरा पर्व के अवसर पर, जब जौनसार-बावर क्षेत्र के मंदिरों में भारी भीड़ उमड़ी थी, लोग यूटीलिटी और मैक्स वाहनों की छतों तक बैठकर यात्रा कर रहे थे। पांच सीटर वाहनों में 15 से 25 सवारियां ठूंस-ठूंस कर बैठी मिलीं। एआरटीओ प्रवर्तन आरएस कटारिया और उनकी टीम ने इस स्थिति को नियंत्रित करने के लिए दो दिवसीय चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें शुक्रवार को 60 और शनिवार को 56 चालान किए गए।
महासू मंदिर हनोल में आयोजित जागरा पर्व में शामिल होने के दौरान भी कटारिया ने कई रूटों पर निरीक्षण किया। जिन दो वाहनों को सीज किया गया, उनके दस्तावेज अधूरे पाए गए, जबकि बाकी वाहनों पर यातायात नियमों के उल्लंघन के तहत कार्रवाई की गई।