हिमाचल में TGT के 1239, कला शिक्षकों के 686 पद खाली, शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी

शिमला। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने बताया कि प्रदेश में टीजीटी के 1239, एलटी के 238, डीपीई के 110 और कला शिक्षकों के 686 पद रिक्त हैं। विधायक लोकेंद्र कुमार के सवाल का लिखित जवाब देते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि स्वीकृत पदों में टीजीटी के 16623, एलटी के 3193, डीपीई के 1576 और कला शिक्षकों के 4479 पद हैं।

यह भी पढ़ें 👉  शिमला ब्रेकिंग : संजौली विवाद की सुनवाई,अवैध निर्माण गिराने के फैसले पर रोक व स्थानीय लोगों को पार्टी बनाने पर फैसला सुरक्षित

कला शिक्षकों के 881 पद राजकीय माध्यमिक पाठशालाओं में पूल में रखे गए हैं। उन्होंने बताया कि कला शिक्षकों के पदों का अंतिम परिणाम घोषित करने का मामला कैबिनेट सब कमेटी के विचाराधीन है। इन पदों को भरने के लिए 27 मई 2022 को विज्ञापन जारी किया गया था। इनकी छंटनी परीक्षा आठ अक्तूबर 2022 को आयोजित की गई थी। शिक्षा मंत्री ने बताया कि सभी रिक्त पदों को चरणबद्ध तरीके से भरने के प्रयास जारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *