गेहूं के नाम पर पंजाब के व्यक्ति ने शिमला के कारोबारी से की लाखों की ठगी, पुलिस में मामला दर्ज
शिमला। राजधानी शिमला में एक आटा चक्की मालिक से ठगी का मामला सामने आया है। शिमला में एक आटा चक्की मालिक ने पंजाब के एक व्यक्ति से गेहूं मंगवाया था, लेकिन न तो गेंहू आया और न ही ही पैसे वापस लौटाए गए. इस संबंध में शिमला के बालूगंज थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई है।
आटा चक्की मालिक का आरोप है कि उसके साथ पंजाब के व्यक्ति ने लगभग तीन लाख रुपये का फर्जीवाड़ा किया है. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी हैं। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि पंजाब के एक व्यक्ति ने उसे सस्ता गेंहू देने के नाम पर 2 लाख 90 हजार रुपए की धोखाधड़ी की है। शिकायतकर्ता रमेश चंद ने पुलिस को बताया कि उसकी आटा चक्की है और मई 2024 में पंजाब के सतनाम सिंह ने उसे पंजाब से 2250 रु प्रति क्विंटल गेहूं देने की बात कही, जिसके लिए उसने सतनाम सिंह को 2,90,000 रु दिए थे, लेकिन सतनाम सिंह ने उसे आजतक गेहूं नहीं दिया, जिसके बाद वो पैसे लेने के लिए चार जुलाई 2024 को सतनाम सिंह के घर गया. सतनाम सिंह ने उसे एक चेक दिया, लेकिन वो बैंक खाता ही गलत निकला।
पुलिस में मामला हुआ दर्ज
अब आटा चक्की मालिक ने गेहूं देने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज का जांच शुरू कर दी है। एसपी शिमला संजीव गांधी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि, ‘एक कारोबारी के साथ ठगी का मामला समाने आया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।’