बागेश्वर न्यूज : खनन माइन के मलबे ने बर्बाद कर दी जमीन, अब भूस्वामी आमरण अनशन पर बैठने को मजबूर

बागेश्वर। कांडा के पंगचौड़ा चक जामणी निवासी मोहन सिंह नगरकोटी ने खड़िया खनन पट्टाधारक के खिलाफ आमरण अनशन की चेतावनी दी है। उन्होंने एसडीएम कांडा को लिखे अपने पत्र में कहा है कि उसकी पुश्तैनी नाप जमीन को खड़िया खनन पट्टाधारक ने वर्ष 1017 से अब तक खनन मलबा डंप करके बर्बाद कर दिया है। जमीन अब किसी काम की नहीं रही।

पट्टाधारक नंदिता तिवारी से कई बार उसने इसकी शिकायत भी लेकिन मलबा नहीं हटाया जा सका। अब वह हार कर एसडीएम कार्यालय के बाहर आमरण अनशन को विवश है। उनका कहना है कि यदि वह आमरण अनशन पर बैठते हैं तो उसकी समस्त जिम्मेदारी पट्टाधारक नंदिता तिवारी की होगी। इस मामले में एसडीएम ने जांच के आदेश दिए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: बदरीनाथ, गंगोत्री और हेमकुंड साहिब में हुई बर्फबारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *