सोलन न्यूज : यूरो किड्स कोटलानाला में बच्चों को सिखाए टेबल मैनर्स
सोलन। कोटलानाला स्थित यूरो किड्स् प्ले स्कूल में आज बच्चों के लिए टेबल मैनर्स वर्कशाप का आोजन किया गया। इस वर्कशाप के तहत बच्चों को बताया गया कि डाइनिंग टेबल पर उन्हें किस तरह बैठना है और छुरी, कांटों, चम्मच व नेपकिन का किस तरह उपयोग करना चाहिए।
स्कूल की प्रिंसिपल सीमा बहल ने बताया कि इस तरह की वर्कशाप से बच्चों को सामाजिकता के ज्ञान के अलावा सभ्य नागरिक बनने में मदद मिलती है। यही नहीं बच्चों के जीवन में अनुशासन भी आता है। इससे बच्चों के अंदर आत्मविश्वास तो बढ़ता ही है उनका मनोबल भी बढ़ता है। वर्कशाप में स्कूल के सभी बच्चों ने उत्साह के साथ हिस्सेदारी की। सीमा बहल ने बताया कि इस तरह की वर्कशाप भविष्य में भी आयोजित की जाती रहेंगी। ताकि बच्चों को अन्य गुण देने के साथ पिछले पाठ का रिविजन भी कराया जा सके।