बागेश्वर न्यूज : जिले के एनएचएम कर्मचारियों ने कल काले फीते बांध कर किया अपनी मांगों के पक्ष में सांकेतिक आंदोलन
बागेश्वर । जनपद में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन व इसके अंतर्गत विभिन्न आउट सोर्स एजेंसीज के तहत कार्यरत कर्मचारियों द्वारा कल काला फीता बांधकर अपनी मांगों के समर्थन में सांकेतिक आंदोलन किया गया। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संगठन के जिलाध्यक्ष भुवनचंद्र जोशी ने बताया के उनके संगठन ने सरकार के सामने काफी समय पहले अपनी कुछ मांगे रखी थी। जिन को पूरा नहीं किया जा रहा है। इसी के तहत कर्मचारियों ने कल पूरा दिन काले फीते बांधकर अपना विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि वह कर्मचारियों की मांगों पर गंभीरता से कार्रवाई करें ताकि आंदोलन के दूसरे चरण की आवश्यकता ही ना पड़े। उन्होंने बताया कि लॉयल्टी बोनस और मानदेय में 10% की वृद्धि संगठन की प्रमुख मांगों में शामिल हैं। इसके अलावा आउटसोर्स एजेंसी कर्मचारियों का लगातार मानसिक व आर्थिक शोषण करती हैं। इस समस्या के समधान के लिए सरकार से मांग की गई है कि कर्मचारियों को जिला प्रबंधन समिति में शामिल किया जाए। इसके अलावा आशा फैसलेटरों को मासिक मानदेय कम से कम 12,000 रूपये देना और कोरोना काल में एनएचएम कर्मचारी की मृत्यु होने पर उसके परिजनों को कोविड-19 क्लेम देने की मांग सरकार के सामने रखी गई थी। । उन्होंने कहा कि सरकार यदि इन मांगों पर गंभीरता से विचार नहीं करती है तो जल्दी ही आंदोलन का दूसरा चरण किया शुरू किया जाएगा।