बागेश्वर न्यूज़ : जिलाधिकारी की पहल, आर्थिक रूप से कमजोर बालिकाओं को मिलेगी शिक्षा जारी रखने में सहायता
बागेश्वर। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग बागेश्वर द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत जनपद की मेधावी एवं संघर्षशील परन्तु आर्थिक रूप से कमजोर (गरीब/अनाथ) बालिकाए जो उच्च शिक्षा ग्रहण करने में आर्थिक परेशानी एवं कठिनाई का सामना कर रही हो शिक्षा जारी रखने में सहायता हेतु, जिलाधिकारी बागेश्वर की विशेष पहल उमंग एक पहल कार्यक्रम की शुरूआत की गई है। जिसके क्रम में कार्यालय महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग बागेश्वर को जनपद की कुल 8 बालिकाओं के आवेदन प्राप्त हुए हैं। उक्त हेतु जिलाधिकारी बागेश्वर की अध्यक्षता एवं गठित जनपद स्तरीय समिति के माध्यम से दिनाक 31 मई को विकास भवन नवीन सभागार में पूर्वाहन 10 बजे से आवेदनों के परीक्षण/जांच एवं आवेदकों के साक्षात्कार कार्यक्रम प्रस्तावित है।