बद्दी में लोगों को भारी ब्याज का लालच देकर करोड़ों की धोखाधड़ी, दूसरा आरोपी भी गिरफ्तार

नालागढ़। औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में लोगों को ज्यादा पैसों के बदले ब्याज का लालच देकर लोगों के करोड़ों रुपये लेकर चंपत हुए आरोपियों में आखिरी आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को नालागढ़ कोर्ट में पेश करने के बाद रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड के दौरान पूछताछ में पुलिस को और भी बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : सीपीएस मामले में हिमाचल सरकार को सुप्रीम राहत, विधायकी भी नहीं जाएगी


इस बारे में मीडिया से बातचीत करते हुए एसपी बद्दी इल्मा अफरोज ने बताया कि एक पुराने केस में पुलिस ने आरोपी को यूपी से गिरफ्तार किया है। उसे नालागढ़ कोर्ट में पेश करने के बाद रिमांड पर लिए जाएगा। उन्होंने बताया कि 23 अगस्त 2021 को थाना बद्दी में बद्दी के धरमपुर निवासी महिला शिकायतकर्ता ने तहरीर देकर शिकायत दर्ज कराई थी कि अराइज इंडिया ज्वैलरियल प्रा. लिमिटड के निदेशक और जोनल मैनेजर ने सन 2016 में बद्दी में अपनी शाखा खोली।

उन्होंने शिकायतकर्ता व आम जनता को निवेश के बदले भारी ब्याज का आश्वासन देकर स्थानीय निवासियों से लगभग डेढ़ करोड़ रुपयों की धोखाधड़ी से ऐंठ लिए।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : वायरल वीडियो में दिख रहा नशे में धुत्त पुलिस कर्मी निलंबित, विभागीय जांच शुरू

इस तरीर के आधार पर पुलिस थाना बद्दी में मुकदमा दर्ज करके मामला पंजीकृत कर लिया। तुरंत ही एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसमें कल 14 अक्टूबर को दूसरा आरोपी यूपी के आजमगढ़ निवासी 42 वर्षीय सुभाष चन्द यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसे अदालत में पेश किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले में गहनता से जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *