हल्द्वानी—- लाखों के जेवरात व समान सहित विधि विवादित किशोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

हल्द्वानी- बनभूलपुरा में हुई लाखों की चोरी  का नैनीताल पुलिस ने किया खुलासा कर शातिर बाल अपचारी को हिरासत लिया गया है उसके पास से  लाखों के जेवरात समेत सभी समान बरामद कर लिए गए हैं।

पुलिस के अनुसार दिलशाद पुत्र शमशाद निवासी मलिका का बगीचा और अशहद खान पुत्र युसूफ खान निवासी चोरगलिया रोड थाना बनभूलपुरा जिला नैनीताल द्वारा थाना  में  तहरीर दी गयी कि अज्ञात चोरों द्वारा घर में घुसकर  12 हजार रुपये नकद तथा सोने व चांदी के आभूषण जिसमें 03 सोने की अंगूठी, 01 सोने का गले का पेंडिल, 01 सोने की नाक की नथ, 02 सोने की कान की झुमकी 02 सोने की नाक की रिंग 02 चांदी के बिछुए 01 रिंग चांदी व 03 अदद एन्ड्रायड मोबाइल चोरी किया गया है जिस पर  थाना बनभूलपुरा पर तत्काल मुकदमा अपराध संख्या – FIR NO-106 / 23 धारा-380/457 भादवि0 व मुकदमा अपराध संख्या – FIRNO-*107/23 U/S 380 IPC पंजीकृत किया गया।

जिसके वाद पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट के निर्देश पर थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी  के नेतृत्व में तत्काल थाना स्तर पर टीम गठित की गई पुलिस टीम द्वारा तात्कालिक रूप से कार्यवाही करते हुए उक्त चोरी की घटना से संबंधित साक्ष्य एकत्रित कर मुखबिर की सूचना पर विधि विवादित किशोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी हुए निम्न सम्पूर्ण माल बरामद किया गया।

बरामद की गई सामग्री में
1-03 अंगूठी पीली धातु,
2-01 नाक की नथ पीली धातु, 3-01 गले का पेडिल पीली धातु,
4-02 झुमकी कान की पीली धातु,
5-02 नोज रिंग पीली धातू
6-02 बिछुवे सफेद धातु
7-01 रिंग सफेद धातू 10 OPPO कम्पनी रंग डार्क ब्लू जिसका 11- SAMSUNG कम्पनी रंग स्लेटी
8. नगदी 12000/- रु० व 9- VIVO कम्पनी रंग नीला सहित सम्पूर्ण चोरी का माल जिसकी कीमती लगभग238000 रुपये बरामद किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : काठगोदाम से देहरादून जाने वाली नैनी-दून एक्सप्रेस के ट्रेक पर एक कुंतल का पत्थर, 1100 लोगों की जिंदगी पर मंडराया खतरा, रेलवे ने शुरू की जांच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *