हल्द्वानी ब्रेकिंग : रामलीला में भाई की हत्या के मामले का दूसरा आरोपी भी आया पुलिस की गिरफ्त में
हल्द्वानी। कमलुआगांजा में रामलीला के दौरान अपने ही सगे भाई की हत्या के मामले में पुलिस ने हत्याकांड के दूसरे आरोपी को भी रुद्रपुर से दबोच लिया है। उसे पुलिस ने उस समय पकड़ा जब वह अपनी क्रेटा कार से रुद्रपुर सिडकुल से मेट्रोपालिस सिटी रुद्रपुर में लिए गए अपने कमरे की ओर आ रहा था।
विदित रहे कि सात अक्टूबर को कमलुआगांजा में चल रही रामलीला के दौरान यहीं के रहने वाले उमेश नैनवाल की हत्या कर गई थी। बाद में मृतक की पत्नी ने अपने ही देवर पर शक जताते हुए मुखानी पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच को आगे बढ़ाया तो पता चला कि इस हत्याकांड में उमेश नैनवाल को भाई दिनेश नैनवाल ही अकेला शामिल नहीं थी उसके साथ उस वक्त दीपक बुधानी भी था।
यह स्टेशन मास्टर हिमाचल की धरती पर करता है फिल्मी सितारों की मेजबानी
इसके बाद पुलसि ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आठ अक्टूबर को दिनेश चंद्र नैनवाल को गिरफ्तार कर लिया। उसके हवाले से पुलिस को एक तमंचा व कारतूस भी बरामद हुए थे। इसके बाद पुलिस दिनेश नैनवाल के फरार साथ दीपक बुधानी को पकड़ने के प्रयास में जुट गई थी। पुलिस लगातार सर्विलांस से उसके बारे में जानकारियां एकत्रित कर रही थी।
आपका दिल जीत लेगी ये आवाज
कल यानी 14 अक्टूबर को पुलिस ने दीपक बुधानी को उसकी क्रेटा कार UK04AK- 9113 से सिडकुल से अपने कमरे मैट्रोपॉलिस सिटी रूद्रपुर ऊधमसिंनगर की तरफ आते हुस गिरफ्तार कर लिया। उसे आज अदालत में पेश किया गया। 47 वर्षीय दीपक बुधानी मूल रूप से पूरनपुर नैनवाल गांव का रहने वाला है। जबकि वह फिलहाज आम्रपाली विलेज जीएच 1102 न्यायिक खण्ड -2 इन्द्रापुरम गाजियाबाद में रहता है।
पुलिस टीम में मुखानी थानाध्यक्ष विजय सिंह मेहता, कांस्टेबल धीरज सुगड़ा व भूपेन्द्र पाल शामिल थे।