सोलन ब्रेकिंग : खुशवंत लिटरेरी फेस्टिवल का 13वां संस्करण 18 से कसौली में, ये हस्तियां होंगी शामिल

सोलन। वार्षिक आयोजन खुशवंत लिटरेरी फेस्टिवल के निदेशक राहुल सिंह ने इस बात पर बल दिया कि भारत और पाकिस्तार के संबंधों को नये सिरे से जोड़ने की जरुरत है ताकि पड़ोसी देशों के बीच संबंधों को मजबूत किया जा सके और सांस्कृतिक और सामाजिक भावनाओं को फिर से जगाया जा सके।

यह स्टेशन मास्टर हिमाचल की धरती पर करता है फिल्मी सितारों की मेजबानी

कसौली में 18 अक्तूबर से शुरु होने जा रहे लिटफेस्ट के 13वें संस्करण के उद्घाटन के लिये बातचीत करते हुये राहुल सिंह ने बताया कि दोनों पंजाबों के बीच लोगों में फिर से संपर्क बढ़ाने की तत्काल जरुरत हे। अपने पिता खुशवंत सिंह द्वारा लिखे उपन्यास ‘ट्रेन टू पाकिस्तान’ को याद करते हुये राहुल ने कहा कि सांस्कृतिक और सामाजिक संबंधों को फिर से बनाकर दोनो देशों की तनातनी की बर्फ पिछल सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : नशा मुक्ति केंद्र में लूटपाट का एक और आरोपी गिरफ्तार

आपका दिल जीत लेगी ये आवाज

यह लिटफेस्ट 18 से 20 अक्तूबर तक चलेगा जिसमें उन विचारों और मूल्यों का जश्न मनाया जायेगा जिन्हें प्रसिद्ध लेखक, साहित्यकार और पत्रकार खुशवंत सिंह ने संजोया था।


इस बार लिटफेस्ट का विषय ‘रेसीलेंस एंड रिन्यूऐबल’ है जो हमारे समय के साथ गहराई से जुडता है। राहुल सिंह ने बताया कि पिछले कुछ साल स्थायी मानवीय भावना, चुनौतियों के बीच अनुकूलन, विजय और उत्कर्ष की क्षमता को श्रद्धांजलि देने वाले रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : सीपीएस मामले में हिमाचल सरकार को सुप्रीम राहत, विधायकी भी नहीं जाएगी


यह लिटफेस्ट मूल रूप से साहित्य का उत्सव है, जिसमें पंजाब और पंजाबी लोकाचार के लिये एक खास जगह है, जो कि निपुण लेखक खुशवंत सिंह के मूल्यों और दृष्टि को श्रद्धांजलि देता है। हर वर्ष की तरह इस साल का लिटफेस्ट, लिटरेरी माईड्स, कल्चर वोएस और थोट लीडर्स की एक उल्लेखनीय सौगात का वायदा करता है। इस वर्ष लिटफेस्ट में भाग लेने वालो में विल्यिम डेलरिम्पल, इम्तियाज अली, अरुंधति सुब्रमण्यम, वायलिन की दिग्गज एल सुब्रमण्यम, अमिताभ कांत, अनिंद्य राय, देवदत्त पटनाई और सांसद मनीष तिवारी शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : चोरों ने उड़ाई आलू, प्याज की बोरी और रेडीमेड कपड़ों के कार्टन, सीसीटीवी ने पकड़ाए दोनों सगे भाई


क्योंकि ऐसे आयोजन कारपोरेट सहायता से ही संभव है, इसलिये राहुल ने वियानार समूह का आभार व्यक्त किया जो कि पर्यावरण के अनुकूल घरों के निर्माण में प्रयासरत है। ग्रीनफेस्ट के साथ तालमेल रखते हुये लिटफेस्ट का एक अभिन्न अंग होगा। यह एक उत्कृष्ट समूह है जिसने पूरे देश में पर्यावरण के अनुकूल दूसरे घर की अवधारणा को फिर से परिभाषित करने में महारथ हासिल की है।  

ऐसा नाचा कि याद आ गए चाचा


वियानार समूह की सेल्स निदेशक शीतल चड्ढा ने केएसएलएफ और वियानार समूह द्वारा पर्यावरण के अनुकूल प्रतिबद्धता और बाल शिक्षा के लिये साझा वचनबद्धता को दोहराया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *