बागेश्वर… नाराजगी दूर : होटल के कमरा नंबर 112 से मिटी शेरदा व भाजपा के बीच की रार, हरीश रावत पर सीएम ने कह दी यह बड़ी बात

बागेश्वर। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को कपकोट से नाराज चल रहे पूर्व विधायक शेर सिंह गड़िया को मना लिया। उन्होंने शेर सिंह से 12 मिनट तक बंद कमरे में वार्ता की तथा उनको भरोसा दिलाया कि पार्टी में उनका पूरा सम्मान है। उनके अनुरोध पर शेर सिंह गड़िया ने भाजपा के प्रत्याशी सुरेश गड़िया के पक्ष में प्रचार का निर्णय लिया। बातचीत के दौरान कमरे में मात्र सीएम धामी, शेर सिंह गड़िया तथा सांसद अजय टम्टा ही रहे। तीनों के बीच 12 मिनट तक वार्ता हुई। जिसके बाद सीएम ने पत्रकारों को बुलाकर गड़िया के मानने की बात कही।
बागेश्वर…गर्व : बागेश्वर के लाल ललित साह को मिलेगा राष्ट्रपति पुलिस वीरता पदक

भाजपा के पूर्व विधायक व वर्तमान में टिकट न मिलने से नाराज शेर सिंह गड़िया ने कहा कि वे पार्टी के समर्पित सिपाही रहे हैं तथा रहेंगे। कहा कि सुरेश गड़िया के पक्ष में जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में कार्य करेंगे।सीएम से वार्ता के बाद गड़िया ने कहा कि वे पार्टी से टिकट के दावेदार थे। परंतु किसी कारणवश उन्हें टिकट नहीं मिल पाया ।

लालकुआं…चुनाव : अब बिंदुखत्ता में कबड्डी खेलते दिखे हरदा

जिससे वे आहत हुए तथा उनके समर्थक नाराज हो गए उन्होंने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया। कहा कि वे पार्टी के समर्पित सिपाही रहे हैं पार्टी ने उन्हें काफी सम्मान दिया है । पुष्कर धामी रविवार को पहाड़ी टोपी पर नजर आए।

सितारगंज… दलबदल : नानकमत्ता की पूर्व आप प्रत्याशी भाजपा में शामिल, सौरभ बहुगुणा ने दिलाई सदस्यता

साथ ही टोपी पर ब्रहम कमल भी लगा हुआ था। इससे पहले गणतंत्र दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पहाड़ी टोपी पहनने के बाद रविवार को सीएम धामी के इस टोपी पहनने पर यह कार्यकर्ताओं में चर्चा का विषय रही। सीएम से जब पत्रकारों ने टोपी के बारे में सवाल पूछा तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य के विकास के साथ ही देश में राज्य को नई पहचान दिलाई व राज्य के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग : भानियावाला निवासी मेजर प्रणव नेगी लेह में ड्यूटी के दौरान शहीद

उत्तराखंड…यहां 115 पेटी अवैध शराब हुई बरामद, चुनाव में मतदाताओं को टुन्न करने का था इरादा


मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि हरीश रावत की बात को जब उनकी पार्टी ही गंभीरता से नहीं लेती है तो मैं क्यों उनकी बात को गंभीरता से लूं। उनकी बात का मैं बुरा नहीं मानता हूं। कहा कि हरीश रावत अब वानप्रस्थ आश्रम में जीवन यापन कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कपकोट दौरे के दौरान सीएम धामी ने पूर्व सीएम हरीश रावत के उस बयान पर टिप्पणी की जिसमें हरीश रावत ने कहा कि धामी जैसे चार बार बूढे हो जाएंगे तब भी मैं बूढा नहीं हूंगा।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग हल्द्वानी: ओखलकांडा के पूर्व ब्लॉक प्रमुख स्व. शेर सिंह नौलिया की पत्नी रीता नौलिया का निधन, अंतिम संस्कार कल

उत्तराखंड… भावना(त्मक) पांडे : हो गई हरदा से बात, अब भावना करेंगी हरदा का प्रचार, लेकिन संध्या के लिए बोली यह बात…और मोहन बिष्ट के लिए ये आडियो

यह भी पढ़ें 👉  विश्वविद्यालय में चल रहे निर्माण कार्य का कुलपति बिष्ट ने किए निरीक्षण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *