रामपुर बुशहर ब्रेकिंग : पुलिस ने बद्दी से पकड़ा राधे चिट्टा तस्करी गैंग का सरगना, दूसरा रामपुर से गिरफ्तार
रामपुर बुशहर/ सोलन। शिमला के रामपुर बुशहर पुलिस ने बद्दी के राधे चिट्टा तस्करी गिरोह के सरगना समेत दो तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
गिरोह का सरगना दिलीप कुमार ऊर्फ राधे मूल रूप से कुमारसेन के महोली गांव का रहने वाला है और वर्तमान में सोलन जिले के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में रहगत चिट्टा तस्करी की गतिविधियों को अंजाम दे रहा था।
दूसरा तस्कर कुमारसेन के मोहली गांवका ही रहने वाला था। इस गिरोह का सफाया करने के लिए पुलिस नेडीएसपी रामपुर बुशहर की अगुवाईमें स्पेशल टीम का गठन किया है।
मिली जानकारी के अनुसार चिट्टा तस्कर गिरोह के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए शिमला पुलिस ने राधे चिट्टा तस्कर गैंग के एक तस्कर कुमारसेन के महोली गांव निवासी संदीप कुमार को 47.74 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया।
यह गिरोह पिछले कई सालों से पंजाब से रामपुर के क्षेत्र में चिट्टा तस्करी के नेटवर्क को चला रहा था। जांच में सामने आया कि रोधे गिरोह एक अंतरराज्यीय चिट्टा तस्कर गिरोह है।
पुलिस की टीम ने जांच के आधार पर सोलन के बद्दी से सरगना दलीप कुमार उर्फ राधे निवासी महोली कुमारसैन जिला शिमला को गिरफ्तार कर लिया। वह वर्तमान में बद्दी के वार्ड नंबर 8 में रह रहा था।
पुलिस का दावा है कि दलीप उर्फ राधे लंबे समय से चिट्टा तस्करी के इस अंतरराज्यीय गिरोह को चला रहा था। सरगना पंजाब से नशे के सामान की तस्करी करके हिमाचल पहुंचाता था।
इसके इस चिट्टे को बाद रामपुर के विभिन्न क्षेत्रों में भेजा जाता था। पूरे गिरोह को दलीप उर्फ राधे बद्दी से ही संचालित करता था।
पुलिस के मुताबिक इस गिरोह में 20 से 30 लोग जुड़े होे की जानकारी मिली है। मामले की जांच के लिए डीएसपी रामपुर की अगुवाई में एक विशेष जांच दल का गठन भी किया गया है।