सोलन ब्रेकिंग : उत्तराखंड के हलवाई ने रात को सोलन में विवाह समारोह के लिए बनाया खाना, सुबह तोड़ दिया दम

सोलन। उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग निवासी एक हलवाई की यहां विवाह समारोह में खाना बनाने के बाद सुबह के समय संदिग्ध हालात में मौत हो गई। प्रारंभिक जांच में पुलिस उसकी मौत स्वाभाविक मृत्यु ही मान रही है लेकिन मृत्यु का असली कारण जानने के लिए उसका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।


सोलन के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार सोलन की सदर पुलिस चौकी को जोनल चिकित्सालय से सूचना मिली कि एक व्यक्ति को यहां गंभीर अवस्था में पहुंचाया गया लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है।

इस जानकारी के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव के साथ वहां पहुंचे लोगों से मामले की जानकारी ली। पता चला कि मृतक गजपाल सिंह मूल रूप से उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के पठालीधार क्षेत्र के सिलगाटा गांव का रहने वाला था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की सड़कों पर यमराज : सड़क हादसा, पलटा वाहन, 4 की मौत, 5 घायल

58 वर्षीय जगपाल सिंह काफी समय से सोलन में रहकर हलवाई का कम करता था। रात्रि के समय वह अपर बाजार में एक हलवाई के पास ही रुकता था। 18 अक्टूबर को वह शदी के काम के लिए जौणाजी रोड स्थित शर्मा वैंक्विट हाल में काम करने गया था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड मौसम : हो जाएं तैयार! आने वाले दिनों में रास्ता रोकेगा कोहरा

रात के समय काम देर से निपटा तो जगपाल वहीं सो गया। सुबह सात बजे जब वह उठा तो उसे चक्कर आने लगे। उसे साथी उसे लेकर जोनल चिकित्सालय पहुंचे लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। रस्ते में ही जगपाल सिंह ने दम तोड़ दिया था।

चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने तमाम गवाहों के सामाने उनके बयान कलमबद्ध किए। जगपाल सिंह के परिजनों को पुलिस ने घटना की जानकारी दूरभाष पर दे दी है।

यह भी पढ़ें 👉  गैंगरेप पीड़िता ने दी चेतावनी, इंसाफ नहीं मिला तो दे दूंगी जान

आज उनके यहां पहुंचने पर उसका अंत्यपरीक्षण कराया जा रहा है। उन्होंने बतायाकि अभी तक की जांच पर किसी ने भी मृतक गजपाल की मृत्यु पर कोई शक शुबा जाहिर न किया है, फिर भी मामले की जांच प्राथमिकता के आधार पर की जा रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *