ग्राम प्रधान ही निकला बिजली चोर, चोरी की बिजली से कर रहा था घर रोशन
रुड़की। ऊर्जा निगम की टीम ने भंगेड़ी महावतपुर में छापेमारी कर ग्राम प्रधान नरेंद्र के घर बिजली चोरी पकड़ी है। परिवार के एक अन्य सदस्य के घर भी ग्राम प्रधान की शह पर चोरी की बिजली जलती मिली है। ऊर्जा निगम के अधिकारियों की तहरीर पर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। रुड़की विद्युत वितरण मंडल में बड़े पैमाने पर बिजली चोरी के मामले सामने आते रहते हैं। राजस्व हानि को कम करने के लिए ऊर्जा निगम समय-समय पर अभियान चलता रहता है। 12 अक्तूबर को ब्रह्मपुर बिजली घर के अवर अभियंता राहुल गिरी, उपखंड अधिकारी अनीता, यूनुस अली और राजेंद्र की टीम ने भंगेड़ी में बिजली चोरी की शिकायत पर छापेमारी की। सूचना थी कि ग्राम प्रधान का परिवार ऊर्जा निगम को चपत लगाकर चोरी की बिजली जला रहा है। चेकिंग में ग्राम प्रधान परिवार के कवित के घर पर बिजली चोरी मिली। इसके बाद ऊर्जा निगम की टीम ने ग्राम प्रधान नरेंद्र सिंह के घर पर चेकिंग की, यहां भी टीम को चोरी की बिजली जलती मिली।
जिसके बाद ऊर्जा निगम की टीम ने ग्राम प्रधान और उनके परिवार के सदस्य का कनेक्शन काट दिया। मीटर और विद्युत तार को ऊर्जा निगम की टीम ने कब्जे में लिया। रुड़की कोतवाली इंस्पेक्टर नरेंद्र बिष्ट ने बताया कि ब्रह्मपुर बिजली घर के अवर अभियंता की तहरीर पर ग्राम प्रधान नरेंद्र और कवित, निवासी भंगेड़ी महावतपुर के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
नहीं चली प्रधानी, प्रधान को जमकर फटकार लगाई:
ऊर्जा निगम ने अपने खुफिया सूत्रों से इसकी अंदरुनी जांच कराई। जांच में मामला सही निकला। इसके बाद ऊर्जा निगम ने जानकारी साझा किए बगैर बीते शनिवार की शाम को करीब छह बजे छापेमारी की। छापे में ग्राम प्रधान नरेंद्र और कवित के घर बिजली चोरी पकड़ी गई। इस पर टीम ने ग्राम प्रधान को जमकर फटकार लगाई। ग्राम प्रधान ने जनप्रतिनिधि होने के नाते रौब गालिब करने का प्रयास किया, लेकिन ऊर्जा निगम की सख्ती के आगे उनकी नहीं चली।
अकौढ़ा के चार घरों में बिजली चोरी पकड़ी
लक्सर। ऊर्जा निगम लक्सर के एसडीओ अमी चंद और जेई संदीप कुमार ने शुक्रवार को नितिन लाइनमैन मीटर रीडर आस मौहम्मद के साथ अकौढ़ा कलां गांव में छापा मारा। छापे में शुगम चौधरी पुत्र शिव कुमार, रितेश पुत्र राजेन्द्र, जौहर सिंह पुत्र जयपाल तथा जगवीर पुत्र तेजपाल के घर में बिजली चोरी पकड़ी गई। जेई ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।
बिजली चोरी में पांच आरोपियों पर केस
मंगलौर। बिजली लाइन पर कटिया डालकर बिजली चोरी करने वाले पांच लोगों के खिलाफ अवर अभियंता ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। अवर अभियंता सौरभ सिंह भाटी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उन्होंने कस्बे के मोहल्ला सराय अजीज में चेकिंग अभियान चलाया था, जिसमें पांच लोग बिजली लाइन पर कटिया डालकर बिजली चोरी करते पकड़े गए थे। ऊर्जा निगम ने आरोपियों के केबल जब्त करने के साथ ही पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने पांचों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
लोगों ने प्रधान को खरी खोटी सुनाई
ग्राम प्रधान के घर बिजली चोरी का मामला सामने आया तो ये बात आसपास के गांव में आग की तरह फैल गई। इसके बाद लोगों ने जमकर ग्राम प्रधान को ही खुद बिजली चोरी में पकड़े जाने के बाद सोशल मीडिया से प्रचार प्रसार किया।