अल्मोड़ा— जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा लॉ कॉलेज में विधिक एवं जागरूकता शिविर के साथ किया फलदार व औषधीय वृक्षों का रोपण

अल्मोड़ा- राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण,नैनीताल के आदेशों के अनुपालन एवं जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष महोदय,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा के मार्गदर्शन में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा सुश्री शचि शर्मा द्वारा लॉ कॉलेज अल्मोड़ा में विधिक एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में उपस्थित छात्र-छात्राओं को नालसा (एसिड हमलों से पीड़ितों के लिए कानूनी सेवाएं) योजना 2015, नालसा (नशीली दवाओं के दुरुपयोग और नशीली दवाओं के खतरे से पीड़ितों के लिए कानूनी सेवाएं) योजना 2015, सामाजिक और शारीरिक संकट पैदा करने वाले नशीले पदार्थों के दुष्प्रभाव, मनुष्य के जीवन में वृक्षों के महत्व, स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण अधिनियम, बाल विवाह, बाल श्रम,कन्या भ्रूण हत्या, मानव तस्करी, पोक्सो अधिनियम, ई-ट्रू कापी मॉडयूल, ई-सेवा केन्द्र, मामलों की ई-फाइलिंग, एन०जे०डी०जी० पोर्टल,ई-कोर्ट, ई-पहल, सड़क सुरक्षा, यातायात के नियम,ओवर स्पीड,लेन अनुशासन आदि विषयों के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी गयी।

सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा द्वारा लॉ परिसर में फलदार व औषधीय वृक्षों का वृक्षारोपण भी किया गया। शिविर में अध्यापकगण डॉ फरहा दीबा, डॉ वंदना टम्टा, डॉ अरशद हुसैन,विधि के छात्रगण व कर्मचारीगण,पैरा लीगल वालंटियर विनीता आर्या भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग उत्तराखंड : राहुल बनकर दुष्कर्म करने का आरोपी अफजाल गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *