सोलन के हाउसिंग बोर्ड कालोनी में 52 वर्षीय अधेड़ लटका फंदे पर, मौत
सोलन। हाउसिंग बोर्ड कलौनी फेज-1 में एक व्यक्ति ने अपने कमरे की छत स लटक कर आत्महत्या कर ली। बताया गया है कि वह अकेलेपन का शिकार था और मानसिक रूप से कुछ परेशान चल रहा था। पुलिस ने शव को पोरस्टमार्टम करवा कर उसे अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया है।
एसपी सोलन गौरव सिंह के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार कल पुलिस चौकी सपरून में सूचना मिली कि सूरेश कुमार नामक व्यक्ति ने अपने मकान के कमरे में रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना पर पुलिस चौकी सपरून की पुलिस टीम तुरन्त मौके पर पहुंची, जहां पर एक व्यक्ति छत में लगे लोहे की कुण्डी में रस्सी का फंदा लगाकर एक व्यक्ति लटका पाया गया।
मौके पर स्थानीय लोग भी मौजूद थे। लोगों से तस्दीक करने पर उक्त व्यक्ति की पहचान मकान न० 05 हाउसिंग बोर्ड कलौनी फेस-1 समीप एनआईआईटी सपरून निवासी 52 वर्षीय सुरेश कुमार के रूप में हुई। पुलिस टीम द्वारा मृतक के फंदे पर लटके शव को नीचे उतारा।
निरीक्षण के दौरान उसके गले में लगे रस्सी के निशान के अलावा शरीर के अन्य किसी भी हिस्से में कोई भी चोट या खरोंच के निशान नहीं मिले। कमरे से एक सुसाईड नोट भी बरामद हुआ है जिसकी जांच की जा रही है । पुलिस ने गवाहों के बयान लिए है।
समस्त कानुनी औपचारिकतायें पूर्ण करने के उपरान्त मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल सोलन ले जाया गया। जहां आज उसका पोस्टमार्टम करवाया गया।अभी तक की जांच में पाया गया है कि मृतक अपने मकान में अकेले ही रहता था तथा कुछ समय से मानसिक रूप से थोड़ा परेशान रहता था।
वह अकेलेपन में डिप्रेशन में रहता था जिससे यही प्रतीत हो रहा है कि उसने उक्त परेशानी के कारण फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या की है। अभी तक किसी ने भी मृतक की मृत्यु को लेकर कोई संदेह जाहिर नहीं किया है।