शिमला : हिमाचल में कल होगी बारिश, पोस्ट मानसून सीजन में इस बार हुई कम बारिश
शिमला। हिमाचल प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में कल बारिश की आशंका जताई गई है। आज दोपहरबाद से ही आसमान पर बादल छाने शुरू हो गए हैं। फिलहाल पूरे उत्तर-पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में लगातार शुष्क मौसम बना हुआ है।
शिमला सहित अन्य भागों में आज भी माैसम साफ बना हुआ है। वहीं माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य के उच्च पर्वतीय कुछ स्थानों पर 29 अक्तूबर को बारिश-बर्फबारी के आसार जताए हैं।
इसके बाद 30 अक्तूबर से 3 नवंबर तक माैसम साफ बना रहने का पूर्वानुमान है। उधर, राज्य के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में ठंड बढ़ गई है। विश्व प्रसिद्ध ताबो का न्यूनतम तापमान माइनस में चल रहा है।
मौसम विभाग के अनुसार राज्य में पोस्ट मानसून सीजन के दाैरान 1 से 28 अक्तूबर तक सामान्य से 97 फीसदी कम बारिश हुई है। इस अवधि के दाैरान बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कुल्लू, सिरमाैर व सोलन जिले में बारिश की बूंद तक नहीं बरसी।
जबकि कांगड़ा में सामान्य से 94, किन्नाैर 98, लाहाैल-स्पीति 99, मंडी 83, शिमला 99 व ऊना में 53 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई।