एचआरटीसी दीपावली की रात भी चलाएगा बसें, दिल्ली, चंडीगढ़, हरिद्वार और शिमला के मंडलीय प्रबंधकों को रात में कम से कम एक बस चलाने के निर्देश

शिमला। दीपावली के अवसर पर इस बार 31 अक्तूबर को भी एचआरटीसी की रात्रि बस सेवा जारी रहेगी। इससे दीपावली की रात अपने घर पहुंचने की तैयारी करने वाले लेागों को लाभ मिलेगा। निगम प्रबंधन ने दिल्ली, चंडीगढ़, हरिद्वार और शिमला के मंडलीय प्रबंधकों से कम से कम एक-एक रात्रि बस चलाने के निर्देश दे दिए हैं।


दीपावली की रात भी लोगों को यात्रा करने का मौका मिलेगा। हालांकि इस दिन सवारियों की संख्या कम ही रहने की उम्मीद है फिर भी आपात स्थिति में एचआरटीसी की यह सेवा लोगों के लिए लाभदायक होगी।

जिससे आपातकालीन स्थिति में सफर करने वाले लोगों को परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाई जा सके। निगम प्रबंधन की ओर से मंडलीय प्रबंधकों को जारी निर्देशों में यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि किसी भी सूरत में बसें खाली न चलें।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : वायरल वीडियो में दिख रहा नशे में धुत्त पुलिस कर्मी निलंबित, विभागीय जांच शुरू

एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि दिवाली की रात मंडलीय प्रबंधकों को दिल्ली, चंडीगढ़, हरिद्वार और शिमला से कम से कम एक-एक रात्रि बस चलाने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : समुद्री प्रशिक्षण संस्थान के डायरेक्टर ने छात्र से ठगे साढ़े छह लाख, अंबाला से गिरफ्तार


दिवाली के दिन 31 अक्तूबर को यात्रियों की संख्या कम होने के चलते रूटों पर बसें क्लब करने के निर्देश दिए गए हैं। जिन रूटों पर पूरे दिन में 4 से 5 बसें चलती हैं, वहां यात्रियों की सुविधा के लिए सुबह और शाम दो बसें चलाने की व्यवस्था की जाएगी। दिवाली के दिन चलने वाली बसों से संबंधित जानकारी यात्री निगम के हेल्पलाइन नंबर 1100 के अलावा शिमला के कंट्रोल रूम 0177-2656326, चंडीगढ़ 91-172-2668943, दिल्ली 011-23868694, 23863473, 23329122, हरिद्वार 91-1334-222781 पर संपर्क कर प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *