आपके काम की खबर : 45प्लस आयु वर्ग के 8600 लोगों का इन केंद्रों पर होगा टीका करण, इंजेक्शन खत्म होने की वजह से टला 18 प्लस का टीकाकरण
हल्द्वानी। जिले के 41 वैक्सीनेशन केंद्रों पर कल 45प्लस आयु वर्ग के 8600 लोगों को कोरोना से बचाव के टीके लगाए जाएंगे। इनमें से 6500 लोगों को आन स्पाट रजिट्रेशन के आधार पर टीके लगाए जाएंगे जबकि आन लाइन पंजीकरण करा चुके 2090 लोगों का भी टीका करण किया जाएगा। टीके समाप्त होने के कारण 18प्लस वाले लोगों का कल टीका करण नहीं हो सकेगा। विभागीय सूत्रों के मुताबिक 18प्लस आयु वर्ग के लिए राज्य सरकार टीकों का इंतजाम करती है जबकि 45प्लस आयु वर्ग को केंद्र सरकार द्वारा भेजे गए टीके लगाए जाते हैं। इसलिए एक दो दिन 18 प्लस आयु वर्ग का टीकाकरण नहीं हो सकेगा जल्दी ही यह शिविर दोबारा से लगाए जाएंगे।
देखें कल 45प्लस आयु वर्ग के लिए कहां कहां लगेंगे कैंप और कितने लोगों को लगेंगे टीके….