हिमाचल न्यूज : सीएम सुक्खू का दावा : आपसी खींचतान का शिकार है भाजपा, जयराम लड़ रहे अपनी कुर्सी बचाने की लड़ाई

नादौन । मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने हर रोज आरोपों की बौछार कर रहे भाजपा नेताओं को निशाने पर लिया है। उन्होंने कहा है कि भाजपा के पास कहने को कुछ नहीं है। उन्होंने कहा है कि भाजपा नेताओं में आंतरिक लड़ाई इतनी ज्यादा बढ़ चुकी है कि पार्टी के नेता कई गुटों में बंटे गए हैं। हालत यह हो गई है कि अपनी गद्दी को बचाने के लिए पूर्व सीएम जयराम ठाकुर हर दिन बयान दे रहे। उनकी आतंरिक लड़ाई का असर यह है कि वे एक सुर में बात नहीं कर पा रहे और प्रधानमंत्री के पास झूठी खबरें पहुंचा रहे।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : पति-पत्नी के झगड़े में बीच बचाव करने गए पड़ोसी की पति ने सिर पर रॉड मारकर कर दी हत्या


मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू का नादौन पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। यहां मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में सीएम ने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार ने गुणात्मक शिक्षा में प्रदेश को 21वें स्थान पर ला दिया, स्वास्थ्य क्षेत्र में सबसे निचले स्तर पर हम चले गए।


सभी क्षेत्रों में सुधार की जरूरत है। हमारी सरकार सुधार के लिए कटिबद्ध है। साल 2027 तक आत्मनिर्भर हिमाचल बनाने का प्रयास है। कहा कि बाकि बची गारंटियों को पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : वायरल वीडियो में दिख रहा नशे में धुत्त पुलिस कर्मी निलंबित, विभागीय जांच शुरू

सुक्खू ने कहा कि भाजपा झूठ पर आधारित हल्ला कर रही है। किसी भी सिस्टम को चलाने के लिए अनुशासन लाना जरूरी होता है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : रोहड़ू के चिड़गांव में कार खाई में गिरी, दो की मौत


हमने पर दिवाली पर सरकारी कर्मियों को चार दिन पहले वेतन दिया। एक महीने में दो बार वेतन मिला। सीएम ने कहा कि आज शिमला में मंत्रियों के साथ अहम समीक्षा बैठक हुई है।

सभी मंत्रियों को अगले बजट में उनके विभाग की कार्ययोजना व अन्य योजनाओं की जानकारी उपलब्ध करवाने के लिए दिशा-निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *