शिमला न्यूज : राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय कोटशेरा में निरीक्षण टीम का दौरा
शिमला। हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा संचालित महाविद्यालयों के आंतरिक रैंकिंग के लिए राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय (कोटशेरा) चौड़ा मैदान ,शिमला में सत्यापन हेतु निरीक्षण टीम द्वारा दौरा किया गया। यह निरीक्षण टीम महाविद्यालय द्वारा प्रस्तुत स्व-मूल्यांकन रिपोर्ट (Self-Assessment Report) की सत्यता और गुणवत्ता का मूल्यांकन करने के लिए भेजी गई थी।
इस निरीक्षण टीम की अध्यक्षता डॉ. दीपशिखा भारद्वाज, प्राचार्य, राजकीय महाविद्यालय चायलकोटी ने की, जबकि उपाध्यक्ष डॉ. अंजलि चौहान, प्राचार्य, राजकीय महाविद्यालय सुन्नी थीं। टीम के अन्य सदस्य डॉ. धर्मेंद्र मेहता, राजकीय महाविद्यालय सुन्नी, प्रो. अजय कायथ, राजकीय महाविद्यालय चायलकोटी, प्रो. संतोष कुमार, राजकीय संस्कृत महाविद्यालय ,तुंगेश और नरेश कुमार अधीक्षक ग्रेड -II, राजकीय महाविद्यालय चायलकोटी थे। राजकीय महाविद्यालय कोटशेरा के प्राचार्य डॉ. गोपाल चौहान ने निरीक्षण टीम का स्वागत किया।
टीम ने महाविद्यालय की शैक्षिक गतिविधियों, संसाधनों, सुविधाओं और अन्य बुनियादी ढांचे का गहन निरीक्षण किया और स्व-मूल्यांकन रिपोर्ट के अनुरूप इन पहलुओं का सत्यापन किया। इस निरीक्षण का उद्देश्य महाविद्यालय की समग्र गुणवत्ता को सुनिश्चित करना और राज्य के सरकारी महाविद्यालयों के बीच बेहतर प्रतिस्पर्धा को प्रोत्साहित करना है।
इस मौके पर डॉ. गोपाल चौहान, प्राचार्य राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय( कोटशेरा) ने कहा कि यह निरीक्षण , महाविद्यालय के लिए एक मार्गदर्शक होगा और शिक्षा के स्तर को और अधिक सुधारने में सहायक सिद्ध होगा।
निरीक्षण टीम के सभी सदस्यों का धन्यवाद डीन स्टूडेंट वेलफेयर(DSW) डॉ. पीडी कौशल,नेक स्टीयरिंग समिति(NAAC Steering Commitee) के समन्वयक डॉ.राकेश शर्मा और IQAC समिति के समन्वयक डॉ. पीएल वर्मा ने किया।
टीम ने महाविद्यालय के शैक्षिक कार्यों की सराहना करते हुए भविष्य में सुधार के लिए कुछ सुझाव भी दिए। इस दौरान महाविद्यालय के शैक्षणिक , गैर -शैक्षणिक कर्मचारी और छात्र-छात्राएं भी उपस्थित थे।