उत्तराखंड … ये क्या : यहां किराये के कमरे में मृत मिला नामी काम्प्लैक्स का मैनेजर, हिमाचल के पालमपुर का रहने वाला था 29 वर्षीय युवक

देहरादून। zudio कांप्लैक्स में मैनेजर पद पर तैनात हिमाचल के कांगड़ा निवासी एक युवक अपने किराये के कमरे में मृत मिला है। बताया जा रहा है कि वह शराब पीने का आदी था। उसके कमरे से भी शराब की खाली बोतलें बरामद हुई है। मृतक के परिजनों को पुलिस ने सूचना दे दी है, उसका पोस्टमार्टम कल होगा।


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज बुधवार को जाखन पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतरगत आने वालेविवेक विहार निवासी महिला जरीना पत्नी यूसुफ निवासी ने पुलिस चौकी जाखन में सूचना दी गई कि उसका हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के पालमपुर तहसील स्थित गांव जागर निवासी 29 वर्षीय किरायेदार अविनाश कपूर पुत्र त्रिलोक चंद अपने कमरे में बेसुध उल्टा पड़ा है।

हल्द्वानी…आर्डर आर्डर— बहनों भाईयों : इधर मोदी कल हल्द्वानी में, उधर हाईकोर्ट ने मांगा बड़ी —बड़ी रैलियों पर चुनाव आयोग से जवाब

इस सूचना पर चौकी प्रभारी जाखन फोर्स के साथ विवेक विहार जाखन पहुंचे। पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो दरवाजा खुला था व कमरे में शराब की बोतले रखी थीं। चारपाई के ऊपर उल्टी अवस्था पर एक युवक लेटा था जिसको हिला कर देखा तो कोई जवाब नहीं दिया। इसके बद पुलिस ने 108 सेवा को मौके पर बुलाया।

हल्द्वानी…विरोध : साहू का ऐलान —कल पीएम के आगमन पर भी होगा उनका विरोध

यह भी पढ़ें 👉  राजनैतिक दलों/ प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों के साथ डीएम ने की बैठक

108 मौके पर पहुंची जिसमें EMT प्रीति डोबरियाल ने युवक की जांच कर बताया कि प्राथमिक दृष्टि से देखने पर युवक मृत प्रतीत होता है। युवक के बारे में जानकारी की गई तो युवक zudio कंपलेक्स जाखन में मैनेजर का कार्य करता है, जो पिछले 2 दिनों से कांपलेक्स में कार्य हेतु नहीं आ रहा है और शराब पीने का आदी है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल को हराकर उत्तरकाशी और यूएस नगर ने जीती टेनिस बाल क्रिकेट की अंडर -17 अंडर- 14 प्रतियोगिता

हल्द्वानी… ब्रेकिंग : सीएम देर रात पहुंचे एमबी इंटर कालेज के मैदान,फिर से जांची मोदी रैली की तैयारियां

मृतक के शव को तत्काल 108 में रखकर दून अस्पताल भिजवाया गया। अस्पताल द्वारा मृत घोषित करने पर शव का पंचनामा करवा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। उसका पोस्टमार्टम कल होगा।

यह भी पढ़ें 👉  अर्की न्यूज : मांजू विद्यालय में रेडीनेस मेले का आयोजन

सितारगंज…सनसनी : ज्वैलर्स के परिवार के चार लोगों की नृशंस हत्या, दो शव घर में और दो झाड़ियों में मिले

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *