उत्तराखंड की सड़कोंं पर यमराज : यहां बोलेरो खाई में गिरी, पिता पुत्री की मौत, एक अन्य गंभीर

चमोली। जिले के अंतरगत नंदानगर सुतोल मार्ग पर चार लोगों को ले जा रही बोलेरो खाई में जा गिरी। हादसे में पिता—पुत्री की मौत हो गई। जबकि चालक सहित दो लोग इस हादसे में घायल हो गए। एक घायल को गंभीर अवस्था में हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है।


मिल रही जानकारी के अनुसार यूपी चमोली के सुतोल गांव से चालक समेत चार लोगों को लेकर बोलेरो 11टीए1293 नंदानगर की ओर रवाना हुआ था।

बताया जा रहा है कि पेरी गांव के पास वाहन का स्टेयरिंग लॉक हो गया। इसके बाद चालक का नियंत्रण वाहन से हट गया और अनियंत्रित वाहन पेरी गांव के पास कई फीट गहरी खाई में जा पलटा। वाहन के खाई में गिरने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी नंदानगर पुलिस को दी।

यह भी पढ़ें 👉  श्रीबद्रीनाथ में स्थापित होगा उत्तराखण्ड का पहला गैस इंसुलेटेड सबस्टेशन

कुछ ही देर में नंदानगर पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थानीय लेागों के साथ राहत एवं बचाव अभियान शुरू किया गया।


काफी प्रयास के बाद तीन घायलों को सड़क तक पहुंचाया जा सका जबकि सुतोल निवासी 40 वर्षीय भरत सिंह की मौके पर मौत होने के कारण उनका शव सडक तक पहुंचाया गया।

तीन घायलों में भरत सिंह की बेटी 14 वर्षीय सपना, चमोली निवासी चालक गोविंद सिंह व यहीं के 24 वर्षीय प्रताप सिंह को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नंदानगर पहुंचाया गया। लेकिन यहां पहुंचने से पहले ही सपना ने भी दम तोड़ दिया। चिकित्सकों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : बिंदुखत्ता निवासी एनएसजी कमांडो की गोली लगने से दिल्ली में मौत, 19 को होनी थी शादी

एक अय घायल प्रताप सिंह की गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। बाद में उसे कुरुड़ हेलीपैड से एयर एंबुलैंस के माध्यम से एम्स ऋषिकेश भेजा गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड न्यूज : सड़क दुर्घटनाएं होने पर लापरवाही बरतने वाले थानेदार भी नपेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *