हिमाचल ब्रेकिंग : बरोटीवाला में गैस सिलेंडर ब्लास्ट, एक 7 वर्षीय बच्ची की मौत, पिता व चाचा गंभीर
बद्दी। औद्योगिक क्षेत्र बरोटीवाला में एक किराए के कमरे में गैस सिलेंडर लीक होने के कारण ब्लास्ट हो गया। हादसा उस वक्त हुआ जब सुबह-सुबह जब प्रवासी लोग अपना खाना तैयार कर रहे थे। इसी बीच अचानक गैस सिलेंडर लीक होने के कारण एक बहुत बड़ा ब्लास्ट हो गया।
ब्लास्ट होने के कारण कमरा टूट कर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। जिसमें एक दीवार के नीचे दबने के कारण 7 वर्षीय बच्चों की तो मौके पर भी दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए बद्दी के ईएसआई अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां अभी भी उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
फिलहाल घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। उसके बाद मृतक शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नालागढ़ के सिविल अस्पताल भेज दिया है। जहां पर मृतक बच्ची के शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। फिलहाल पीड़ित परिवार की ओर से सरकार और प्रशासन से मदद की गुहार लगाई जा रही है।
पुलिस के अनुसार, पवन अपनी पत्नी, दो बेटियों और भाई कमलेश के साथ किराए के कमरे में रहते थे। सुबह पवन की पत्नी अपने पति और देवर के लिए रसोई में खाना बना रही थी। इसी दौरान वह रसोई से बाहर निकली, तभी किचन में अचानक विस्फोट हो गया। पवन ने तुरंत अपनी 4 वर्षीय बेटी पलक को बचा लिया, लेकिन 7 वर्षीय बेटी चाहत विस्फोट की चपेट में आ गई। ब्लास्ट से दीवार का मलबा चाहत पर गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पवन और उनके भाई कमलेश इस धमाके में गंभीर रूप से झुलस गए। दोनों को तत्काल उपचार के लिए ईएसआई अस्पताल भेजा गया है।
इस बारे में मीडिया से बातचीत करते हुए एएसपी बद्दी अशोक वर्मा ने बताया कि बरोटीवाला में गैस सिलेंडर लीक होने के कारण ब्लास्ट हुआ था जिसमें एक 7 बच्चे बच्चे की मौत हो गई है। इस हादसे में मृतका के पित और चाचा हादसे में जख्मी हुए हैं।
जिनका यह सही अस्पताल बद्दी में इलाज करवाया जा रहा है उनका कहना है कि प्राथमिक जांच में सामने आया है कि रेगुलेटर सही ढंग से ना लगने के कारण ही हादसा पेश आया। पुलिस ने फॉरेंसिक की टीम को भी मौके पर बुलाया गया और मृतक बच्ची के शव का नालागढ़ में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।