पुरानी पेंशन बहाल ना होने पर देशव्यापी हड़ताल करेगा अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ

अल्मोड़ा- आज अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में निकाली जा रही पुरानी पेंशन बहाली रथ यात्रा चौखुटिया, द्वाराहाट, रानीखेत होते हुए अल्मोड़ा नगर में पहुंची जहां यात्रा का प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने शिखर तिराहे पर भव्य स्वागत किया।उसके बाद यात्रा को जुलूस के साथ सभास्थल रैमजे इण्टर कालेज के प्रांगण में लाया गया।वहां पर यात्रा का स्वागत अल्मोड़ा जनपद के समस्त शिक्षक/शिक्षिकाओं द्वारा किया गया।उसके पश्चात डाक्टर रामचन्द्र उपाध्यक्ष अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

सभा को सम्बोधित करते हुए डाक्टर रामचन्द्र ने कहा कि इस सरकार को हमने 27 अक्टूबर 2023 तक की चेतावनी दी है कि वह पुरानी पेंशन बहाल करे।उसके पश्चात अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा देश भर के सभी सेवा संघों के साथ मिलकर एक साथ देश व्यापी हड़ताल में चला जाया जाएगा।सभा को संबोधित करते हुए दीपक पंत ने कहा कि यह सरकार अगर नहीं मानेगी तो इस सरकार को हम वोट की चोट से मानने पर मजबूर करेंगे।अंत में सभा का समापन करते हुए राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ अल्मोड़ा के जिला मंत्री जगदीश भंडारी द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया और सभी का पुरानी पेंशन बहाली के लिए 1 अक्टूबर 2023 को रामलीला मैदान दिल्ली चलने का आह्वाहन किया।सभा की अध्यक्षता पूरन बोरा ने की एवं संचालन अनिल काण्डपाल,प्रकाश जोशी,गिरिजा भूषण ने किया‌।

कार्यक्रम में प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष किशोर जोशी,मनोज बिष्ट,चंदन बिष्ट,सुरेंद्र भंडारी,मोहन पांडे,संजय गुरुरानी, संजय बिष्ट,अर्जुन बिष्ट,पवन मस्यूनी, पूनम साह,किरन वर्मा,कैलाश जोशी, बलवीर बिष्ट,राजेंद्र प्रसाद,शैलेंद्र सिंह, मनोज जोशी,गणेश भंडारी,पुष्कर भैसोड़ा,धीरेंद्र पाठक,राकेश बिष्ट,रमेश कांडपाल,राकेश राणा,भुवन सिराड़ी, बलवंत अधिकारी आदि पदाधिकारियों ने सभा को संबोधित किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग : दिवंगत लोकगायक प्रहलाद मेहरा के साथ नरेंद्र सिंह नेगी की अंतिम जुगलबंदी रिलीज, 'पारवती को मेतूड़ा' देसा गीत को शुरूआती एक घंटे में मिले दो हजार व्यूज, लोग दे रहे मेहरा को भावभीनी श्रद्धांजली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *